लाइनमैन व सहायक लाइनमैन की कमी से जूझ रहा है पावरकॉम

नए बिजली कनेक्शन नए ट्रांसफार्मर नए बिजली घर बन रहे हैं लेकिन लाइनमैन व सहायक लाइनमैन के पद खाली पड़े हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:31 PM (IST)
लाइनमैन व सहायक लाइनमैन की कमी से जूझ रहा है पावरकॉम
लाइनमैन व सहायक लाइनमैन की कमी से जूझ रहा है पावरकॉम

कमल किशोर, जालंधर

नए बिजली कनेक्शन, नए ट्रांसफार्मर, नए बिजली घर बन रहे हैं लेकिन लाइनमैन व सहायक लाइनमैन के पद खाली पड़े हुए हैं। जालंधर सर्किल में मंजूर 1800 लाइनमैन व सहायक लाइनमैन में से 1300 पद खाली हो चुके हैं। आगामी चार माह में यह संख्या 1500 तक पहुंच जाएगी। पावरकॉम का कहना है कि 13 लाख के करीब शहर की जनसंख्या है। हर घर के लोड को चेक करना मुश्किल है।

रोजाना आ रहे 100 नए कनेक्शन

पावरकॉम का कहना है कि जालंधर सर्किल में कुल पांच डिवीजन हैं। रोजाना 100 के करीब नए कनेक्शन आ रहे हैं। नए कनेक्शन लगाए जाने में होने वाली देरी का कारण भी लाइनमैन व सहायक लाइनमैन की कमी है। नए ट्रांसफार्मर व बिजली घर लग रहे हैं लेकिन पदों को भरा नहीं जा रहा।

60 करोड़ की डिफाल्टिग रकम एकत्रित करना भी है मुश्किल

जालंधर सर्किल में पावरकॉम के 60 करोड़ से अधिक के करीब राशि डिफाल्टरों के पास रुकी पड़ी है। मार्च के बाद कई लोगों ने डिफाल्टिग मनी जमा नहीं करवाई है। डिफाल्टिग रकम एकत्रित करने के लिए स्टाफ की कमी आड़े आ रही है। गर्मी में फीडर फाल्ट, नए कनेक्शन लगाने, रकम एकत्रित, पुराने कनेक्शन काटने संबंधी कई काम कम स्टाफ में किए जा रहे हैं।

नई भर्ती होगी तभी मिलेगा सरकार को अंतिरिक्त रेवन्यू

पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इंजीनियर्स एसोसिएशन के सदस्य हरजिदर सिंह बांसल ने कहा कि सरकार को नई भर्ती करनी चाहिए। स्टाफ की कमी के कारण कई काम प्रभावित होते हैं। डिफाल्टिग रकम को एकत्रित करना भी मुश्किल होता है।

chat bot
आपका साथी