जालंधर के हरगोबिंद नगर में बिजली सप्लाई 13 घंटे रही बाधित, लोग रात भर रहे परेशान

हरगोबिंद नगर की गली नंबर 1 में बुधवार रात 11 बजे बिजली सप्लाई फाल्ट के चलते बंद हो गई जिसे 13 घंटे बाद ही बहाल किया जा सका। रात में कई बार बिजली फाल्ट को दूर करने के लिए कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करवाई गई पर सुनवाई नहीं हुई।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 03:57 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 03:57 PM (IST)
जालंधर के हरगोबिंद नगर में बिजली सप्लाई 13 घंटे रही बाधित, लोग रात भर रहे परेशान
जालंधर के हरगोबिंद नगर में 13 घंटे का फाल्ट लगा है। सांकेतिक चित्र।

जागरण संवाददाता, जालंधर। गर्मी के मौसम में पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की तरफ से बिजली फॉल्ट को दूर करने में बरती जा रही लापरवाही उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। ट्रांसपोर्ट नगर से सटे हरगोबिंद नगर की गली नंबर 1 में बुधवार रात्रि 11 बजे बिजली सप्लाई किसी फाल्ट के चलते बंद हो गई, जिसे 13 घंटे बाद ही बहाल किया जा सका। क्षेत्र निवासी राजेश कुमार चौहान ने कहा कि रात में कई बार बिजली फाल्ट को दूर करने के लिए कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करवाई गई। बावजूद इसके, बिजली फाल्ट को वीरवार सुबह 12 बजे के बाद ही ठीक किया जा सका।

राजेश ने कहा कि रात भर उन्हें यही बताया जाता रहा कि कुछ ही देर में फाल्ट दुरुस्त करने के लिए मुलाजिम मौके पर पहुंच रहे हैं। फिर, वीरवार सुबह उन्हें यह बताया गया कि ट्रांसफार्मर में फाल्ट है। इसलिए, बिजली सप्लाई 9 बजे के बाद ही ठीक होगी। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके 12 बजे के बाद जाकर बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। उन्होंने पावरकॉम के अधिकारियों से मांग की है कि रात के समय रिहायशी क्षेत्रों की बिजली सप्लाई को पहल के आधार पर बहाल किया जाए।

यह भी पढ़ें - टैक्सी ड्राइवरों को मिली 3 साल की मूक-बधिर बच्ची के पिता ने कहा- 'मैं एक और बेटी नहीं पाल सकता, कोई इसे ले जाए

chat bot
आपका साथी