कश्मीरी आतंकियों की फंडिग करने वालों की तलाश में पुलिस, दर्जन भर लोगों से पूछताछ

जिन लोगों से पूछताछ की गई उनमें वे लोग शामिल थे, जो किसी न किसी रूप में कश्मीरी युवकों से पैसों का लेनदेन करते थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 05:33 PM (IST)
कश्मीरी आतंकियों की फंडिग करने वालों की तलाश में पुलिस, दर्जन भर लोगों से पूछताछ
कश्मीरी आतंकियों की फंडिग करने वालों की तलाश में पुलिस, दर्जन भर लोगों से पूछताछ

संवाद सहयोगी, जालंधर : कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन अंसार-गजावत-उल-हिंद के सदस्य दानिश रहमान सोफी और सोहेल से वीरवार को भी रिमाड के दौरान करीब आठ घटे तक पूछताछ हुई। पुलिस ने आतंकियों को जालंधर में फंडिंग करने वालों के बारे में करीब दर्जन भर लोगों से पूछताछ की। हालाकि इस दौरान पुलिस को कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई और सभी को पूछताछ के बाद सशर्त छोड़ दिया गया।

जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को बुलाकर पूछताछ की गई उनमें वे लोग शामिल थे, जो किसी न किसी रूप में कश्मीरी युवकों से पैसों का लेनदेन करते थे। यहा तक कि पुलिस ने उनके दोस्तों की भी पूरी जानकारी एकत्रित की। उन लोगों से यह पूछताछ भी की गई है कि वे कश्मीरी युवकों से कैसे संपर्क में आए और पैसों का लेनदेन वे किस तरह से करते थे। यहा तक कि सभी लोगों से बैंक स्टेटमेंट भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने कब कब और कहा पर किससे कितने पैसे लिए और कितने पैसे दिए। न कोर्ट में लगाई अर्जी, न पुलिस से की मिलवाने की माग

अस्पताल में उपचाराधीन यासिर रफीक बट्ट, रिमाड पर लिए गए सोहेल और दानिश के परिजन वीरवार को भी उनसे मिलने के लिए जोर लगाते रहे, लेकिन किसी ने भी न तो अदालत में कोई अर्जी लगाई और न ही पुलिस से मिलवाने के लिए कहा। इस संबंध में थाना सदर के प्रभारी बिमलकात ने बताया कि कुछ दिन पहले बट्ट और साथियों के परिजन आए थे। उनके वकील भी साथ थे जिसके बाद उनको मिलवा दिया गया था। उन्होंने बताया कि दो दिन से न तो किसी ने उनके पास मिलवाने की माग की है और न ही आधिकारिक तौर पर उनके वकील ने ऐसी कोई अर्जी दी है। वहीं बट्ट व साथियों के वकील केएस हुंदल ने बताया कि अभी तक बट्ट व साथियों के परिजनों की तरफ से अदालत में भी कोई ऐसी अर्जी नहीं लगाई है। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों ने भी अभी तक उनसे कोई ऐसी माग नहीं की है। फिर श्रीनगर जाएगी जालंधर पुलिस

रिमाड पर लिए गए दानिश और सोहेल का रिमाड शनिवार को खत्म होगा जिसके बाद उनको फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पुलिस को कुछ ऐसे तथ्य मिले हैं जिनके आधार पर पुलिस अदालत से दोनों को उन जगहों पर ले जाने की माग कर सकती है, जहा जहा पर वे दोनों गए थे। इसमें पंजाब के कुछ शहरों के साथ साथ श्रीनगर में ले जाने की भी माग की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी