देहात पुलिस ने कर्मचारियों को बांटे मास्क व ग्लव्‍स, लोगों तक राशन भी पहुंचाया Jalandhar News

सएसपी नवजोत माहल ने बताया कि अभी तक जिला पुलिस की तरफ से साढ़े 13 हज़ार खाने के पैकेट गरीब लोगों तक पहुंचाए जा चुके हैं‌। इसके अलावा 5000 राशन किटें दी गई हैं।

By SatpaulEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 12:36 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 05:47 PM (IST)
देहात पुलिस ने कर्मचारियों को बांटे मास्क व ग्लव्‍स, लोगों तक राशन भी पहुंचाया Jalandhar News
देहात पुलिस ने कर्मचारियों को बांटे मास्क व ग्लव्‍स, लोगों तक राशन भी पहुंचाया Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू के दौरान फील्ड में तैनात पुलिस कर्मचारियों और घरों में रह रही आम जनता को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए देहात पुलिस के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने साथी अधिकारियों के साथ जिले का दौरा किया और फील्ड में तैनात कर्मचारियों को कोरोना वायरस से उनकी सुरक्षा के लिए मास्क व ग्लब्स बांटे। इसके साथ ही घरों में भी पुलिस की तरफ से राशन व खाना मुहैया करवाया गया।

पुलिस कर्मचारियों को मॉस्‍क व ग्‍लव्‍स बांटते एसएसपी नवजोत सिंह माहल।

एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने लोगों को राशन भी बांटा।

एसएसपी नवजोत माहल ने बताया कि अभी तक जिला पुलिस की तरफ से साढ़े 13 हज़ार खाने के पैकेट गरीब लोगों तक पहुंचाए जा चुके हैं‌। इसके अलावा 5000 राशन किटें दी गई हैं। जिसमें पांच किलो, आटा, चीनी, चायपत्ती, दाल, चावल, नमक और घर में इस्तेमाल होने वाले सामान की पैकिंग की गई है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी