देर शाम तक मार्केट खोलने की अनुमति दी जाए

जिला प्रशासन की तरफ से सोमवार से शाम पांच बजे तक मार्केट खोले जाने की अनुमति से दुकानदार संतुष्ट नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 07:45 AM (IST)
देर शाम तक मार्केट खोलने की अनुमति दी जाए
देर शाम तक मार्केट खोलने की अनुमति दी जाए

मनुपाल शर्मा, जालंधर

जिला प्रशासन की तरफ से सोमवार से शाम पांच बजे तक मार्केट खोले जाने की अनुमति से दुकानदार संतुष्ट नहीं हैं। दुकानदारों का तर्क है कि दोपहर तीन और शाम पांच बजे में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। गर्मी के इस मौसम में शाम पांच बजे के बाद ही ग्राहक निकलना शुरू होता है। दैनिक जागरण फेसबुक लाइव के दौरान गुरु नानकपुरा मार्केट के दुकानदारों का दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा कि सरकार को उनका ध्यान रखना चाहिए। दो घंटे की छूट से नहीं पड़ेगा फर्क

दलजीत सिंह बटाला ने कहा कि लाकडाउन की वजह से दुकानदारी तो पहले ही खत्म हो चुकी है। दो घंटे की ढील बढ़ाने से दुकानदारी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। देर शाम तक दुकानें खुलनी चाहिए। कोरोना से दुकानदारी प्रभावित

टेलरिग का काम करने वाले पितांबर ने कहा कि कोरोना का डर दुकानदारी को प्रभावित किए हुए है। वह तो रिपेयर का काम भी ठीक तरह से नहीं कर पा रहे हैं। दुकाने देर शाम तक खुलनी चाहिए, ताकि ग्राहक आ सकें। पांच बजे के बाद निकलता है ग्राहक

मनदीप सिंह ने कहा कि दुकान खोलने का समय पांच बजे के बाद ही होना चाहिए। दिन भर तो ग्राहक निकलता नहीं है। शाम के बाद ही ग्राहकी बढ़ती है। इस वजह से दुकान खोलने का समय बढ़ाना चाहिए। इस तरह नहीं चलेगा काम

चमन लाल ने कहा कि दिनभर दुकान खोलने के बावजूद ग्राहक नजर नहीं आ रहा। दुकान खोलने का समय शाम पांच बजे से बढ़ाया जाना चाहिए। इस तरह से तो काम नहीं चलेगा। रात तक खुलनी चाहिए दुकानें

सागरी देवी ने कहा कि बीते एक वर्ष से दुकानदारी तो बुरी तरह से प्रभावित है। शाम पांच बजे मार्केट बंद कर देने से भी कोई ज्यादा असर नहीं होगा। दुकानें खुलने का समय रात तक का होना चाहिए। घर खर्च चलाना मुश्किल

गीता ने कहा कि घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। दुकान पांच बजे भी बंद होने से कोई राहत मिलने वाली नहीं है। रात तक दुकान खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए, ताकि लोगों के कामकाज चल सकें। किराया भी नहीं निकल रहा

केएस घुम्मण ने कहा कि अगर दुकानें शाम पांच बजे भी बंद हो जाएंगी तो फायदा कोई नहीं होगा। दुकानदारी घाटे में चल रही है। किराया भी नहीं निकल पा रहा है। सुबह के बजाय देर शाम तक दुकानें खुलनी चाहिए। कोई खास राहत नहीं मिली

विजय ने कहा कि पांच बजे तक मार्केट खोलने की अनुमति देकर कोई राहत नहीं मिलेगी। ग्राहक तो पांच बजे के बाद निकलना शुरू होता है। दुकान रात तक होने की अनुमति देनी चाहिए। दो घंटे की छूट से होगा फायदा

अनिल कुमार ने कहा कि 2 घंटे देर से दुकान बंद होने की अनुमति मिलने से कुछ राहत तो जरूर मिलेगी। जो ग्राहक तीन बजे तक नहीं निकल पा रहे थे, शायद वह पांच बजे तक मार्केट आना शुरू कर देंगे। सरकार उनके बारे में सोचे

राजेश ने कहा कि पांच बजे मार्केट बंद हो जाएगी तो क्या हो जाएगा? ग्राहक तो शाम पांच बजे के बाद ही मार्केट में आना शुरू होते हैं। सरकार को इस तरफ सोचना चाहिए।

chat bot
आपका साथी