शहर में दो और गांवों में छह घंटे का पावरकट, लोग परेशान

पांच दिन बाद एक बार फिर पावरकाम की ओर से शनिवार को शहर व गांव में पावरकट लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 09:27 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 09:27 PM (IST)
शहर में दो और गांवों में छह घंटे का पावरकट, लोग परेशान
शहर में दो और गांवों में छह घंटे का पावरकट, लोग परेशान

जागरण संवाददाता, जालंधर

पांच दिन बाद एक बार फिर पावरकाम की ओर से शनिवार को शहर व गांव में पावरकट लगाया गया। शहर की बात करें तो दोपहर 1:30 से 3:30 बजे व गांव में सुबह नौ से 12 , दोपहर को 1:45 से शाम पांच बजे तक कट लगाए गए। कट लगने के साथ ही उपभोक्ताओं ने शिकायत केन्द्रों में शिकायतें दर्ज करवानी शुरू कर दीं। चारों डिविजन में 2990 शिकायतें पहुंची। पावरकाम के अधिकारियों का कहना है कि बारिश ना होने की वजह से बिजली की डिमांड दोबारा बढ़ गई है। आने वाले दिनों में बारिश ना हुई तो उपभोक्ताओं को पावरकट से जुझना पड़ेगा।

------

इन इलाकों में बिजली रही बंद

लोड बढ़ने की वजह से कई इलाकों में फाल्ट आ गया। इस कारण कुछ इलाकों में दो से तीन घंटे बिजली बंद रही। भूर मंडी, रामा मंडी, मकसूदां, बाबू लाभ सिंह नगर, नंदनपुर, गुरु रविदास नगर, चीमा चौंक, मिट्ठापुर के इलाकों में दो से तीन घंटे बिजली बंद रही।

------

शिकायतों केन्द्रों में पहुंची इतनी शिकायतें

कैंट डिविजन-896

पठानकोट चौंक डिविजन-1104

-मकसूदां डिविजन-730

-माडल टाउन डिविजन-260

-----

बारिश न हुई तो लग सकते हैं भविष्य में भी कट : बांसल

पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिदर सिंह बांसल ने कहा कि बिजली की डिमांड बढ़ने के कारण ही शहर व गांव में पावरकट लगाए गए। कई इलाकों में बिजली के लोड की अधिक शिकायतें पहुंची थीं, जिनका निवारण कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में बारिश न हुई तो उपभोक्ताओं को पावरकट से जूझना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी