पंजाब के ममदोट इलाके में बार्डर पर पकड़ा गया पाकिस्‍तानी घुसपैठिया, हेरोइन की खेप लेकर आया था

पंजाब के बार्डर एरिया में पााकिस्‍तान की ओर से फिर घुसपैठ की कोशिश हुई है। वीरवार तड़के बीएसएफ के जवानों ने ममदोट क्षेत्र में एक पाकिस्‍तानी घुसपैठिये काे काबू किया। उसके पास से हेरोइन के दो पैकेट मिले हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 11:09 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 11:09 AM (IST)
पंजाब के ममदोट इलाके में बार्डर पर पकड़ा गया पाकिस्‍तानी घुसपैठिया, हेरोइन की खेप लेकर आया था
अस्‍पताल में भर्ती पकड़ा गया पाकिस्‍तानी घुसपैठिया। (जागरण)

फिराेजपुर, जेएनएन। पंजाब में बार्डर क्षेत्र में पाकिस्‍तान की ओर से घुसपैठ नहीं रुक रही है। आज भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए एक पाकिस्तानी को बीएसएफ के जवानों ने काबू किया है। घुसपैठिये के पास से हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह पाकिस्‍तानी नागरिक तड़के करीब चार बजे ममदोट इलाके में भारत-पाक बार्डर पर लगे कंटीले तार की फेंंसिंग पारकर भारतीय सीमा में घुस आया। इसी दौरान गश्त कर रही बीएसएफ की 136 बटालियन के जवानों ने उसे देख लिया और उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान अभी उजागर नहीं हो पाई है। मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल फिरोजपुर भर्ती कराया गया है। असके बाद उससे पूछताछ होगी। 

बतादें कि पाकिस्‍तान की ओर से पंजाब में घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं। अधिकतर मामले नशा और हथियारों की तस्‍करी के होते हैं। पाकिस्‍तान की ओर से नशे और हथियार की खेप ड्रोन से भी भेजने की कोशिशें होती रहती है। पुलिस और बीएसएफ के जवान समय-समय पर नशा और हथियार पकड़ते रहते हैं। घुसपैठ की कोशिश में पाकिस्‍तान के कई नागरिक मारे जा चुके हैं , लेकिन सीमा पार से घुसपैठ नहीं रुक रही है।

पाकिस्‍तानी घुसपैठिये के पकड़े जाने के बाद पूरी सीमा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पंजाब पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि पाकिस्‍तानी तस्‍कर नशे की खेप लेकर कहां जा रहा था और उसे इसकी डिलवरी किसे करनी थी।

chat bot
आपका साथी