रैनक बाजार के क्रॉकरी शोरूम का मालिक गिरफ्तार, भाई की पत्नी पर रखता था बुरी नजर

जालंधर के व्यस्त रैनक बाजार में बड़े क्रॉकरी शो रूम के मालिक इंद्रजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस अपने भाई की पत्नी पर बुरी नजर रखने और प्रताड़ित करने का आरोप है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:01 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 12:01 PM (IST)
रैनक बाजार के क्रॉकरी शोरूम का मालिक गिरफ्तार, भाई की पत्नी पर रखता था बुरी नजर
रैनक बाजार के क्रॉकरी शोरूम का मालिक गिरफ्तार, भाई की पत्नी पर रखता था बुरी नजर

संवाद सहयोगी, जालंधर : रैणक बाजार में क्रॉकरी शोरूम इकबाल सिंह एंड संस के मालिक इंदरजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित भाई की पत्नी पर बुरी नजर रखता था। उसे सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा। मामले में पुलिस ने इंदरजीत सिंह के पिता इकबाल सिंह, पत्नी गुरमीत कौर व उसके दो बेटों इशविंदर सिंह और आशीष पाल सिंह को भी नामजद किया है।


दूरदर्शन एंक्लेव निवासी आढ़ती सुरजीत सिंह ने थाना 4 की पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी गुरप्रीत सिंह से हुई थी। गुरप्रीत के पिता इकबाल सिंह, बड़ा भाई इंदरजीत और इंदरजीत की पत्नी गुरमीत कौर उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। गुरप्रीत को खाना भी नहीं दिया जाता था। उसकी दो बेटियां हुई तो लड़का न होने पर भी तंग किया जाता था। 14 साल तक उनकी बेटी से मारपीट होती रही, लेकिन बेटी ने शिकायत नहीं की। 28 मई को उनकी बेटी का फोन आया कि उसकी बड़ी बेटी बीमार है और उसके ससुराल वाले इलाज के लिए पैसे नहीं दे रहे। वह दोहती को लेने उसके घर गए तो देखा कि इकबाल सिंह, इंदरजीत सिंह, गुरमीत कौर, आशीष पाल सिंह, इशविंदर सिंह उसकी बेटी को पीट रहे थे।

उनका दामाद गुरप्रीत सिंह उर्फ मिंटू खड़ा सब देख रहा था। वह अपनी पत्नी के साथ उसे बचाने लगे तो उन्हें भी जख्मी कर दिया। बाद में पता चला कि इंदरजीत उनकी बेटी पर बुरी नजर रखता था और उसकी बात न मानने पर उनकी दोहती के इलाज के लिए पैसे नहीं दे रहा था। थाना 4 की पुलिस ने उस वक्त दोनों पर मारपीट का क्रास मामला दर्ज किया था।

कमिश्नर से मांगा इंसाफ, तब हुई गिरफ्तारी

बाद में सुरजीत सिंह ने पुलिस कमिश्नर जीपीएस भुल्लर से इंसाफ की गुहार लगाई तो उन्होंने जांच एसीपी जंग बहादुर को सौंप दी। एसीपी जंग बहादुर सिंह की जांच में सामने आया कि लड़की के मारपीट करते वक्त उसके कपड़े फाडऩे का प्रयास किया गया, जिसकी वीडियो इशविंदर सिंह ने बनाई थी। ऐसे में पुलिस ने जांच के बाद लड़की से गलत हरकत करने का मामला दर्ज कर लिया और इंदरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी