शहर से दो दिन से नहीं उठा कूड़ा, दस से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

सोमवार को वरियाणा डंप पर डोजर के काम में रुकावट पैदा कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 02:11 AM (IST)
शहर से दो दिन से नहीं उठा कूड़ा, दस से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
शहर से दो दिन से नहीं उठा कूड़ा, दस से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

जागरण संवाददाता, जालंधर : शहर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की मॉनिटरिग और नए सिस्टम को लेकर यूनियनों और हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी में टकराव बढ़ गया है। रविवार को छुट्टी और सोमवार को वरियाणा डंप पर डोजर के काम में रुकावट पैदा करने से कूड़ा नहीं उठाया जा सका। इससे शहर की सड़कों पर दो दिन में 800 टन कूड़ा जमा हो गया है। मंगलवार को ड्राइवर एंड टेक्निकल स्टाफ शहर से कूड़ा उठाएगा लेकिन यूनियन ने चेतावनी दी है कि हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी के नए सिस्टम को रद करने समेत उनकी 13 मांगें ना मानी गई तो वह 10 जून से हड़ताल पर चले जाएंगे।

यूनियन ने यह भी चेतावनी दी है कि हड़ताल में सफाई सेवक, वाटर सप्लाई विभाग, हेल्थ ब्रांच, कार यूनियन व अन्य ब्रांच भी काम बंद करेंगी। यूनियन नेताओं की प्रधान चंदन ग्रेवाल के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा से मीटिग हुई। मीटिग में हेल्थ कमेटी के चेयरमैन बलराज ठाकुर, जगदीश समराय, अवतार सिंह भी मौजूद रहे लेकिन कई मुद्दों पर बात नहीं बन पाई। हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी गाड़ियों की मॉनिटरिग कर रही है। गाड़ियों को डीजल जारी करने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करवा रही है। यूनियनों को यह सिस्टम ठीक नहीं लग रहा। इसी को लेकर कई दिनों से टकराव की स्थिति बनी हुई है। पिछली बार यूनियन ने एक दिन की हड़ताल की थी तो निगम ने बिना नोटिस हड़ताल करने पर कार्रवाई की तैयारी कर ली। इसलिए इस बार यूनियन ने 10 दिन पहले ही चेतावनी नोटिस दे दिया है। डोजर ठेकेदार ने काम में डाली रुकावट

सोमवार को शहर से कूड़ा ना उठाने का कारण वरियाणा डंप पर काम करने वाले डोजरों के ठेकेदार का रुकावट पैदा करना है। दस दिन पहले भी ठेकेदार ने काम रोका था। निगम ने नया ठेका कर लिया है। जब तक नया ठेकेदार काम नहीं संभालता तब तक पुराने ठेकेदार का ठेका आगे बढ़ाया गया है। पिछली बार ठेकेदार ने पेमेंट ना होने पर काम रोका था। तब पार्ट पेमेंट कर दी गई थी। अब फिर पेमेंट का मामला उठाया गया है क्योंकि ठेके के कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इसी कारण ठेकेदार ने वरियाणा डंप पर डोजर इस तरह खड़े कर दिए कि कूड़े वाली गाड़ियां अंदर ना आ सके। ड्राइवर यूनियन के प्रधान देवानंद का कहना है कि दोपहर तक रास्ता साफ होने का संदेश आ गया था लेकिन तब इतना समय नहीं था कि शहर से कूड़ा उठाया जा सके, अब मंगलवार सुबह लिफ्टिग शुरू की जाएगी। ड्राइवर एंड टेक्नोलॉजी यूनियन की मांगें

- नगर निगम के हेल्थ एंड सैनिटेशन कमेटी के नए सिस्टम को रद किया जाए

- जो सफाई सेवक पिछले 15-20 साल से ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे हैं उन्हें इसी पोस्ट पर पक्का किया जाए

- जेसीबी ऑपरेटर पद पर काम कर रहे कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाए

- सभी ड्राइवरों को शनिवार, रविवार और त्योहारों की छुट्टियां दी जाएं

- पिछले दिनों में शनिवार, रविवार और त्योहारों के दिन काम करने वाले ड्राइवरों को उनका बकाया दिया जाए

- वर्कशॉप में वाशिग सेंटर ठीक किया जाए ताकि ड्राइवर अपनी गाड़ियों धो सकें।

- वर्कशॉप में पानी पीने के लिए दो बड़े वाटर कूलर लगाए जाएं

- वर्कशाप की बाउंड्री वॉल को ऊंचा किया जाए ताकि कोई सामान चोरी ना हो

- वर्कशॉप में सभी गाड़ियों की समय-समय पर सर्विस, टायर चेकिंग और रिपेयर करवाई जाए

- वरियाणा डंप पर ड्राइवरों के बैठने के लिए कमरा बनाया जाए, पानी पीने की सुविधा भी हो

- शहर में कूड़ा उठाने के लिए ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाए और स्टाफ को नई मशीनरी उपलब्ध है

- सभी ड्राइवरों का जीवन बीमा करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी