Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में 42 दिन बाद राहत, नहीं हुई कोरोना से कोई मौत; 113 मरीज मात देकर घर लौटे

बुधवार को जिले में करतारपुर पावर ग्रिड व रेलवे अकाउंट विभाग के चार मुलाजिमों सहित 75 लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया। इनमें सात मरीज अन्य जिलों के शामिल हैं। 113 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 08:12 AM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 08:12 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Update: जालंधर में 42 दिन बाद राहत, नहीं हुई कोरोना से कोई मौत; 113 मरीज मात देकर घर लौटे
जालंधर के सिविल अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए लाइन में बिना शारीरिक दूरी बनाए खड़े लोग। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। कोरोना के मरीजों की संख्या थम नहीं रही है। 42 दिन बाद कोरोना ठंडा पडऩे  से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। बुधवार को जिले में करतारपुर पावर ग्रिड व रेलवे अकाउंट विभाग के चार मुलाजिमों सहित 75 लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया। इनमें सात मरीज अन्य जिलों के शामिल हैं। 113 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार चार नवंबर को कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। इसके बाद कोरोना ने विकराल रूप धारण किया और पिछले 42 दिनों में 135 मरीजों को मौत का ग्रास बनाया। इस दौरान एक-एक दिन में छह-छह मरीजों की कोरोना से मौत हुई। बुधवार को किसी भी मरीज की मौत न होने से लोगों ने राहत महसूस की है। सेहत विभाग के अनुसार करतारपुर पावर ग्रिड से एक तथा रेलवे के अकाउंट विभाग से दो मुलाजिमों को कोरोना हुआ। इसके अलावा लेदर कांप्लेक्स व अर्बन एस्टेट से चार-चार, मयूर कालोनी दीप नगर व माडल टाउन से तीन-तीन तथा आबादपुरा, बस्ती बावा खेल, ग्रीन फील्ड, गुरदेव नगर, जालंधर हाइट््स, नकोदर, रामा मंडी, पंजाबी बाग तथा शहीद बाबू लाभ ङ्क्षसह नगर से दो-दो लोगों को कोरोना हुआ।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी ङ्क्षसह का कहना है कि सही समय पर मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच जाए तो काफी हद तक उसकी जान बचाई जा सकती है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 19268 तक पहुंच गई। 4015 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के बाद संख्या 429937 हो गई। इनमें से 389735 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा 1761 तक पहुंच गया है।

पाजिटिव आए मरीज
बच्चे 02
महिलाएं  20
पुरुष 46


दिसंबर में मौतें

01    04
02    03
03    01
04    02
05    04
06    03
07    04
08    03
09    06
10    03
11    04
12    04
13    01
14    02
15    03
16    00

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी