Coronavirus Vaccination : जालंधर में 18+ श्रमिकों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, निजी अस्पतालों को करना पड़ सकता है 6 माह का इंतजार

जालंधर में निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को करीब छह माह तक इंतजार करना पड़ सकता है। निजी अस्पतालों ने कंपनी को वैक्सीन की डिमांड भेजी है लेकिन कंपनी ने स्टाक नहीं होने के कारण करीब छह माह तक इंतजार करने की बात कही।

By Edited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:45 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:47 AM (IST)
Coronavirus Vaccination : जालंधर में 18+ श्रमिकों को लगेगी  कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, निजी अस्पतालों को करना पड़ सकता है 6 माह का इंतजार
18-44 साल के श्रमिकों के लिए 8600 डोज जालंधर पहुंच गई हैं।

जालंधर, जेएनएन। पंजाब में भी 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आज से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी। फिलहाल श्रमिक वर्ग ही इसका लाभ उठा पाएगा, बाकी वर्गो को कुछ दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। 18-44 साल के श्रमिकों के लिए 8600 डोज जालंधर पहुंच गई हैं। 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए भी 15 हजार डोज और पहुंची।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि श्रम विभाग के अनुसार जिले में पांच हजार के करीब श्रमिक है। लेबर विभाग इन्हें सेंटरों तक पहुंचाने में विभाग का सहयोग करेगा। नकोदर, फिल्लौर और शहर में पांच सेंटर शुरू किए जाएंगे। उधर निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को करीब छह माह तक इंतजार करना पड़ सकता है। निजी अस्पतालों ने कंपनी को वैक्सीन की डिमांड भेजी है लेकिन कंपनी ने स्टाक नहीं होने के कारण करीब छह माह तक इंतजार करने की बात कही। उसी कारण निजी अस्पताल अब नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वे कंपनी के डीलरों से संपर्क साधने लगे हैं लेकिन वहां से भी जवाब ही मिल रहा है।

जालंधर के 12 अस्पतालों ने कोविशील्ड के लिए कंपनी को तकरीबन 15 हजार डोज की डिमांड भेजी है। आईएमए के नेशनल उपप्रधान डा. नवजोत सिंह दहिया ने बताया कि डिमांड भेजने के बाद कंपनी से जवाब आया है। कंपनी छह माह तक सप्लाई नहीं देने पर असमर्थता जाहिर कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए निजी अस्पतालों में पहुंच रहे है। वैक्सीन कब तक आएगी, उनके पास कोई जवाब नहीं है। पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज लगवाने वाले भी खासे परेशान हो रहे हैं। वे सरकारी अस्पतालों में लंबी लाइनों व भीड़ में जाने से गुरेज कर रहे हैं।

50 हजार डोज की डिमांड आई 

पीएम मेडिकल एजेंसी के डायरेक्टर मनजीत सिंह का कहना है कि रोजाना निजी अस्पताल प्रबंधन डिमांड भेज रहे है। उनके पास करीब पचास हजार डोज की डिमांड आ चुकी है। कंपनी से संपर्क किया तो संबंधित विंग ने फिलहाल राज्य व केंद्र सरकार की डिमांड पूरी होने के बाद वैक्सीन मार्केट में भेजने की बात कही।

एनएचएम की हड़ताल के कारण 1630 लोगों को टीका लगा

रविवार को एनएचएम मुलाजिमों की हड़ताल के चलते केवल 1630 लोगों को ही टीका लगा। सेहत विभाग के स्टाक में रविवार को कोवैक्सीन की चार हजार व कोविशील्ड की केवल 90 डोज बची थी। कोविशील्ड की 15 हजार डोज देर रात पहुंची।

chat bot
आपका साथी