जालंधर के गुरुद्वारा दीवान स्थान सेंट्रल टाउन में नया लंगर घर शुरू, संक्रांति के मौके पर अरदास

गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में नए लंगर हॉल की शुरुआत रविवार को हुई। इससे पूर्व संक्रांति को लेकर विश्व शांति की अरदास की गई। इस दौरान सिख पंथ के विद्वान तथा कथा वाचक भाई सरबजीत सिंह भाई मंजीत सिंह सेवक भाई गुरपाल सिंह ने अरदास की।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 12:58 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 12:58 PM (IST)
जालंधर के गुरुद्वारा दीवान स्थान सेंट्रल टाउन में नया लंगर घर शुरू, संक्रांति के मौके पर अरदास
जालंधर के गुरुद्वारा दीवान स्थान सेंट्रल टाउन में असदास करते हुए कथा वाचक।

जालंधर, जेएनएन। रविवार को यहां ऐतिहासकि गुरुद्वारा दीवान स्थान सेंट्रल टाउन में नए लंगर हॉल की शुरुआत की गई है। इससे पहले संक्रांति के अवसर पर विश्व शांति के लिए सिख पंथ के विद्वान और कथा वाचक भाई सरबजीत सिंह, भाई मंजीत सिंह सेवक, भाई गुरपाल सिंह, भाई हीरा सिंह और भाई बलबीर सिंह ने अरदास की।

इस दौरान प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह ढींडसा और महासचिव गुरमीत सिंह बिट्टू ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में पेंट, नए फर्श का निर्माण तथा टाइलें लगाने का काम पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा गुरु घर के सुंदरीकरण के लिए कई अन्य योजनाएं बनाई गई हैं, जिन्हें जल्द अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं की जीवनी से नई पीढ़ी को अवगत करवाकर उन्हें आध्यात्मिकता के साथ जोड़ा जा सकता है। नए लंगर हॉल की शुरुआ्रत के बाद रागी जत्थे के सदस्यों ने शबद गायन के साथ संगत को निहाल किया। अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर संगत में वितरित किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह विरदी, रंजीत सिंह, हीरा सिंह, विपिन हस्तीर, बावा गाबा, जसकीरत सिंह जस्सी, राहुल जुनेजा, नीतीश मेहता, जसविंदर सिंह, दिनेश खन्ना, गगनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह व मुकेश खन्ना मौजूद थे।

सतगुरु कबीर महाराज का परिनिर्वाण दिवस मनाया

जालंधर। सतगुरु कबीर महाराज के 503वें परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में सतगुरु कबीर मंदिर, कबीर विहार बस्ती बावा खेल मंदिर कमेटी की ओर से सतगुरु कबीर महाराज का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया और लंगर भी लगाया गया। इसमें विशेष तौर पर सतगुरु कबीर टाइगर फोर्स के मेंबर शामिल हुए। इसमें अरुण संदल, लवली संदल, सोमा गिल, नवल किशोर, विशाल द्रविड़, लकी गिल, राजीव गिल, शुभम भगत, रविंदर भतोये, अनिल वाल्मीकिन, अरुण सिधु, हर्ष मट्टू, अमन भगत, दीपक वर्मा, विनोद बॉबी, बब्बल भगत, शशि भगत, करण भगत, लक्की घई, विक्रम बंगा, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी