एनआइए ने फिर की जांच, पुलिस ने बम बनाने की जानकारी रखने वाले हिरासत में लिए

मकसूदां थाने में हुए चार बम धमाकों की गूंज दिल्ली तक जा पहुंची है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 03:03 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 03:03 PM (IST)
एनआइए ने फिर की जांच, पुलिस ने बम बनाने की जानकारी रखने वाले हिरासत में लिए
एनआइए ने फिर की जांच, पुलिस ने बम बनाने की जानकारी रखने वाले हिरासत में लिए

संवाद सहयोगी, जालंधर : मकसूदां थाने में हुए चार बम धमाकों की गूंज दिल्ली तक जा पहुंची है। डीजीपी सुरेश अरोड़ा भले ही किसी आतंकी हमले की आशंका से इंकार कर रहे हों लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां ऐसा नहीं मान रही। बुधवार को जालंधर आई नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने वीरवार को भी सुबह करीब एक घंटे तक थाने में जांच की। इसके बाद आसपास के इलाके में पड़ताल की। दूसरी ओर मामले की जांच कर रही जालंधर पुलिस ने वीरवार को कुछ ऐसे लोगों को हिरासत में लिया है, जो बम बनाने की जानकारी रखते हैं और बीते समय में कुछ बड़े आपराधिक मामलों में भी शामिल रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इतना बताया जा रहा है बीते साल जालंधर में शिवसेना नेता को निशाना बना कर किए गए धमाके में बम उन्हीं लोगों ने बना कर फेंका था, जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। वहीं पुलिस हमले की जिम्मदारी लेने वाले आतंकी संगठन ¨भडरावाला टाइगर फोर्स के एंगल से भी जांच कर रही है। बाहर से नहीं, दीवार पर चढ़ कर फेंके गए थे बम!

अभी तक की जांच में सामने आया है कि बम बाहर से बिना देखे नहीं फेंके गए बल्कि दीवार पर चढ़ कर फेंके गए थे। पहला बम मकसूदां थाने के संतरी की पोस्ट पर फेंका गया, दूसरा हवालात के सामने, तीसरा धमाका तब किया गया जब थाने में मौजूद एसएचओ रमनजीत ¨सह धमाकों की आवाज सुन कर बाहर आए और चौथा धमाका उसके बाद हुआ। सारे धमाकों के बीच में करीब डेढ़ से दो मिनट का अंतराल था और जब तक पुलिस कर्मचारी बाहर निकलते, धमाका करने वाले भाग चुके थे।

chat bot
आपका साथी