फाइनांसर से जबरन वसूली के मामले में शिव सेना नेता नरिंदर थापर गिरफ्तार Jalandhar News

नरिंदर थापर पर रामा मंडी निवासी फाइनांसर मोहित सेठी ने 50 हजार रुपये मांगने और मारपीट का आरोप लगा है।

By Edited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 02:18 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 10:17 AM (IST)
फाइनांसर से जबरन वसूली के मामले में शिव सेना नेता नरिंदर थापर गिरफ्तार Jalandhar News
फाइनांसर से जबरन वसूली के मामले में शिव सेना नेता नरिंदर थापर गिरफ्तार Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। विवादों में घिरे रहने वाले शिवसेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरिंदर थापर को थाना चार की पुलिस ने जबरन वसूली और मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। नरिंदर थापर पर रामा मंडी निवासी फाइनांसर मोहित सेठी ने 50 हजार रुपये मांगने और मारपीट का आरोप लगाया है। मोहित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया करवाई है।

नरिंदर थापर का कहना था कि उक्त फाइनांसर ने किसी महिला के साथ ठगी की थी। उक्त महिला उनसे मदद मांगने आई तो वह उसके साथ बात करने के लिए गए थे। बाद में उक्त लोगों ने उनके खिलाफ जबरन वसूली की शिकायत दे दी। उनका कहना था कि उन्होंने किसी के साथ धक्का-मुक्की नहीं की बल्कि उनके साथ मारपीट हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में मोहित ने बताया कि वह फाइनांस का काम करता है। नकोदर रोड पर स्थित अपने दफ्तर में किसी दोस्त को मिलने के लिए बुलाया था। इसी बीच न¨रदर थापर अपने साथियों सहित वहां पर आया। उसने आते ही उनसे 50 हजार रुपये मांगे और जब उन्होंने मना किया तो नरिंदर थापर व उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की।  

एसीपी हरसिमरत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में न¨रदर थापर मोहित के साथ धक्कामुक्की करते नजर आया जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि थापर को अदालत में पेश किया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी