अफीम व चरस की तस्करी करता नकोदर का तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

नकोदर के डीएसपी नवनीत माहल ने बताया कि एसआइ इकबाल सिंह ने अड्डा गोहीर में पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी कर रखी थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:55 PM (IST)
अफीम व चरस की तस्करी करता नकोदर का तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
अफीम व चरस की तस्करी करता नकोदर का तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

जालंधर, जेएनएन। नकोदर पुलिस ने अफीम व चरस की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अफीम उसकी जेब से मिली जबकि चरस उसने कार के डैश बोर्ड में छिपाकर रखी हुई थी। उसकी कार खराब हो गई थी, इसलिए वह पैदल की नकोदर की तरफ जा रहा था। आरोपित यह अफीम व चरस कहां से लेकर आया और किसे सप्लाई करनी थी, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

नकोदर के डीएसपी नवनीत माहल ने बताया कि एसआइ इकबाल सिंह ने अड्डा गोहीर में पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी कर रखी थी। वहां उन्होंने जालंधर की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी पैंट की जेब से लिफाफे में अफीम बरामद हुई।

अफीम की मात्रा 210 ग्राम थी। पुलिस ने उक्त आरोपित नकोदर के मोहल्ला रौंता के रहने वाले संदीप कुमार सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह स्विफ्ट डिजायर कार नंबर पीबी 10ईई-0145 में आया था। कार खराब हो गई तो वो उसे पीछे ही खड़ी कर गया। पुलिस पार्टी ने कार की तलाशी ली तो उसके डैश बोर्ड से 230 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसकी कार को भी जब्त कर लिया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी