प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आज, 15 सदस्यों की कमेटी करेगी संचालन

श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर नगर कीर्तन 17 नवंबर को सजाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 01:38 AM (IST)
प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आज, 15 सदस्यों की कमेटी करेगी संचालन
प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन आज, 15 सदस्यों की कमेटी करेगी संचालन

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर नगर कीर्तन 17 नवंबर को सजाया जाएगा। इसका संचालन 15 सदस्यों पर आधारित कमेटी करेगी। इस संबंध में गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब, नौवीं पातशाही जीटीबी नगर के मुख्य सेवादार जत्थेदार जगजीत ¨सह गाबा ने कहा कि शहर में शनिवार को सजाए जा रहे नगर को लेकर संगत में भारी उत्साह है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा मोहल्ला गोबिदगढ़ से सुबह 10 बजे शुरू होकर अपने पुरातन मार्ग से होते हुए गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में संपन्न होगा। जहां पर पहुंचने पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में दो नगर कीर्तन निकालने को लेकर पैदा हुए विवाद को हल करवाने के लिए ही 17 नवंबर को नगर कीर्तन निकालने का फैसला किया गया था। इसे जिले के समूह ¨सह सभाओं, प्रबंधक कमेटियों तथा सिख संगठनों ने अपनी सहमती दी। इसके लिए सभी संस्थाएं बधाई की पात्र है। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन के दौरान विभिन्न संस्थाओं की तरफ से मंच सजाए जाएंगे व लंगर लगाकर स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर मनजीत ¨सह ठुकराल ने कहा कि नगर कीर्तन के मार्ग में पेयजल, सफाई व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक से लेकर स्ट्रीट लाइट तक की पहले से व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यों ने पूरे मार्ग का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि परमजीत ¨सह पम्मा की अगुवाई में संगत गुरुद्वारा साहिब से कीर्तनी जत्थे के साथ शामिल होंगी।

इस मौके पर सचिव कंवलजीत ¨सह, परमजीत ¨सह कानपुरी, कंवलजीत ¨सह ओबराय, परमजीत ¨सह पहलवान, जोगिदंर ¨सह लायलपुरी, कुल¨वदर ¨सह मल्ली, मनजीत ¨सह बाबा, हरदीप ¨सह मल्ली, गुरविदंर ¨सह संत मोटर्स, जगजीत ¨सह खालसा, मलकीयत ¨सह मुलतानी, प्रीतम ¨सह बेदी, जसविंदर ¨सह, दलजीत ¨सह लैंडलार्ड, हर¨जदर ¨सह लैंडलार्ड, रविंदरजीत ¨सह खुराना, सुरजीत ¨सह, दलजीत ¨सह गाबा, भूपिंदर ¨सह ¨भदा व परविंदर ¨सह मंगा बोलस्टार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी