प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गढ़ा में नगर कीर्तन 18 को

श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर नगर कीर्तन का आयोजन 18 नवंबर को गुरुद्वारा बाबा जीवन ¨सह गढ़ा में होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:24 PM (IST)
प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गढ़ा में नगर कीर्तन 18 को
प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गढ़ा में नगर कीर्तन 18 को

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर नगर कीर्तन का आयोजन 18 नवंबर को गुरुद्वारा बाबा जीवन ¨सह गढ़ा में होगा। इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भूपिंदरपाल ¨सह खालसा ने बताया कि नगर कीर्तन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन का आगाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी के साथ होगा। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर अर्बन एस्टेट फेस-वन, गुरजीत नगर, गोल्डन एवेन्यू, हरदयाल नगर, बारादरी पार्ट-1, बारादरी पार्ट-2 व जसवंत नगर सहित विभिन्न इलाकों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा। नगर कीर्तन के दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा लंगर लगाकर तथा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन की अगुवाई श्री गुरु ग्रंथ साहिब से सुसज्जित पावन पालकी करेगी। गुरु के पांच प्यारे नगर कीर्तन का संचालन करेंगे।

इस मौके पर उनके साथ जत्थेदार इंदरजीत ¨सह, दीवान चंद सेतिया, रणजीत ¨सह, बल¨वदर ¨सह, डा. जगजीत कौर बजाज, डा. प्रितपाल ¨सह, एसपी ¨सह, राम ¨सह, सतपाल ¨सह सिद्दकी, हरजोत ¨सह लक्की, गुर¨वदर ¨सह मझैल, इंद्रजीत ¨सह, हरपाल ¨सह, गुरचरण ¨सह, अमरजीत ¨सह ठेकेदार, बलजीत ¨सह, बलकार ¨सह, बीबी जो¨गदर कौर, बीबी सुरजीत कौर, हर¨वदर ¨सह, सतपाल ¨सह, सुरजीत ¨सह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी