कुराली गांव का पूर्व सरपंच साथी सहित गिरफ्तार

थाना लांबड़ा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित गांव कुराली के पूर्व सरपंच व मौजूद समिति सदस्य जसपाल ¨सह पाला और उसके साथी संदीप कुमार उर्फ ¨रका को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 08:34 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 08:34 PM (IST)
कुराली गांव का पूर्व सरपंच साथी सहित गिरफ्तार
कुराली गांव का पूर्व सरपंच साथी सहित गिरफ्तार

संस, जालंधर : थाना लांबड़ा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित गांव कुराली के पूर्व सरपंच व मौजूद समिति सदस्य जसपाल ¨सह पाला और उसके साथी संदीप कुमार उर्फ ¨रका को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि दोनों को अदालत से भगौड़ा भी करार दिया गया है। उन्होंने बताया कि 12-12-12 को कल्याणपुर निवासी परमजीत लाल ने शिकायत दी थी कि उनकी घर में ही सिगरेट इत्यादि बेचने की दुकान है। उनके घर पर कुछ लोग आए और सिगरेट मांगने लगे। उनका भाई विजय सिगरेट देने के लिए गया तो उक्त लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। वह बचाने के लिए गए तो उन पर भी हमला कर दिया और विजय की जेब से 25 हजार रुपये निकाल कर ले गए। उन्होंने बताया कि हमलावरों के जाने के बाद वह लोग फिर से घर पर आए और उनकी पत्नी जीनत व माता बल¨वदर कौर पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। थाना प्रभारी बाली ने बताया कि बयानों के आधार पर इकबाल ¨सह, सरवन, जोत, विजय कुमार, विक्की, सबी मसीह, भूपा उर्फ सोमलाल, गुरदेव, ¨रका, भूरी, बब्बू, मंगत राम, संदीप कुमार, कुलदीप माणक, जसपाल ¨सह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जसपाल, ¨रका, ¨रका का भाई बब्बू और मंगतराम को छोड़ सभी को काबू कर लिया था। इसके बाद अदालत ने मंगतराम, बब्बू, ¨रका और जसपाल को भगौड़ा करार दे दिया था। सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर संदीप कुमार उर्फ ¨रका और पाला को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी पुष्पबाली ने बताया कि ¨रका कुछ समय पहले ही दुबई से लौटा है। उसका भाई बब्बू अभी मलेशिया में बैठा हुआ है। फरार चल रहे बब्बू और मंगत राम को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी