वाल्मीकि चौक के पास बूट मार्केट पर चला निगम का डंडा, सभी अवैध कब्जे हटाए Jalandhar News

कब्जा हटाने गई नगर निगम की टीम की कमान सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह संभाल रहे थे। उनव के साथ एडीसीपी सुडरविली के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौजूद था।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 02:54 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 09:06 AM (IST)
वाल्मीकि चौक के पास बूट मार्केट पर चला निगम का डंडा, सभी अवैध कब्जे हटाए Jalandhar News
वाल्मीकि चौक के पास बूट मार्केट पर चला निगम का डंडा, सभी अवैध कब्जे हटाए Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। नगर निगम के तह बाजारी विभाग ने मंगलवार दोपहर तेज बरसात के बीच भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) की रेड क्रॉस मार्केट के बाहर सड़क पर लगने वाली बूट मार्केट पर कार्रवाई की। विभाग की ओर से प्लाजा चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक तक जितने भी अस्थाई कब्जे थे, अभी हटा दिए। निगम की टीम की भनक लगते ही दुकानदार आननफानन में अपना सामान पैक करके भागने लगे। हालांकि टीम ने मौके पर किसी को नहीं बख्शा और सभी अवैध कब्जे हटवा दिए। कब्जा हटाने गई नगर निगम की टीम की कमान सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह संभाल रहे थे। उनव के साथ एडीसीपी सुडरविली के नेतृत्व में भारी गिनती में पुलिस बल भी मौजूद था।

सड़क पर काफी आगे तक बढ़ गया था बूट मार्केट का कब्जा

बूट मार्केट के साथ ही लगने वाले नए नोटों के हारों के स्टॉल को भी हटा दिया गया है। इस रोड पर बूट मार्केट का कब्जा सड़क पर काफी आगे तक बढ़ गया था। इससे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था। आने वाले दिनों में नगर निगम शहर में कई अन्य स्थानों पर इसी तरह की कार्रवाई कर सकता है।

जालंधरः मंगलवार को श्री वाल्मीकि चौक के पास जूतों की अवैध मार्केट से कब्जे हटाते हुए नगर निगम के कर्मचारी। यह मार्केट बढ़ते-बढ़ते सड़क के काफी आगे तक आ गई थी।

अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रहा है निगम

पिछले दो महीने के अंदर नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है। अवैध इमारतों और दुकानों का मामला हाई कोर्ट में होने के कारण बिल्डिंग विभाग की टीम लगातार अवैध कॉलोनियों, दुकानों और कार्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी