नए निगम कमिश्नर ने स्ट्रीट वेंडिंग जोन पर मांगी रिपोर्ट, लाइसेंस ब्रांच ऑनलाइन करेंगे

नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने बुधवार को लाइसेंस ब्रांच तहबाजारी स्ट्रीट वेंडिंग जोन की वर्किंग रिपोर्ट मांगी। नगर निगम को पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड करने के भी निर्देश दिए हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 02:09 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 02:10 AM (IST)
नए निगम कमिश्नर ने स्ट्रीट वेंडिंग जोन पर मांगी रिपोर्ट, लाइसेंस ब्रांच ऑनलाइन करेंगे
नए निगम कमिश्नर ने स्ट्रीट वेंडिंग जोन पर मांगी रिपोर्ट, लाइसेंस ब्रांच ऑनलाइन करेंगे

जालंधर, जेएनएन। नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने बुधवार को लाइसेंस ब्रांच, तहबाजारी, स्ट्रीट वेंडिंग जोन की वर्किंग रिपोर्ट मांगी। नगर निगम को पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड करने के भी निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने बताया कि तहबाजारी विभाग से स्ट्रीट वेंडिंग जोन पर तेजी से काम करने के लिए कहा है। लोगों को रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए उनकी जगह मिलनी चाहिए। स्ट्रीट वेंडिंग जोन तैयार करने के लिए शेड्यूल बनाया जाए और बताया जाए कि इसमे कितना समय लगेगा। नगर निगम की लीज पर दी गई प्रॉपर्टी को लीज होल्डरों को देने के प्रोसेस पर भी जानकारी मांगी है।

उन्होंने बताया कि निगम ने करीब 250 प्रॉपर्टी लीज पर दी हैं। इनमें से 80 प्रॉपर्टी के लिए लीज होल्डरों ने आवेदन किए हुए हैं। इनकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रॉपर्टी को सबलेट किया हुआ है उस पर भी रिपोर्ट मांगी गई है। लाइसेंस ब्रांच के स्टाफ के साथ मीटिंग कर पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन करने को कहा। कमिश्नर ने कहा कि ऑनलाइन होने से पता चल सकेगा कि शहर में कितनी कारोबारी संस्थाओं, दुकानों को लाइसेंस जारी किया गया है। इससे नगर निगम की आय भी बढ़ेगी। नगर निगम की अन्य सभी ब्रांचों को भी कंप्यूटराइज्ड करने का निर्देश दिया है। सिस्टम मैनेजर राजेश शर्मा को सभी विभागों को डिजिटल करने की जरुरत पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

सफाई व्यवस्था पर रहेगा फोकस

नगर निगम कमिश्नर ने निगम के हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मी¨टग करके सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी है। असिस्टेंट हेल्थ अफसर डॉ. राजकमल के साथ मी¨टग में कमिश्नर ने कहा कि सफाई व्यवस्था अैर कमी के कारण भी बताए जाएं। निगम के पास कितनी मशीनरी है और काम को सुचारू करने के लिए कितनी मशीनरी की जरूरत होगी।

 
 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी