समारोह में लेट पहुंचे मोहिंदर सिंह केपी को कंवलजीत सिंह लाली की नसीहत-समय का पाबंद हों

मोहिंदर सिंह केपी समारोह में विलंब से पहुंचे तो पूर्व विधायक कंवलजीत सिंह लाली ने उन्हें नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि केपी एक बड़े नेता हैं और उन्हे समय का पाबंद होना चाहिए।

By Edited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 08:30 AM (IST)
समारोह में लेट पहुंचे मोहिंदर सिंह केपी को कंवलजीत सिंह लाली की नसीहत-समय का पाबंद हों
समारोह में लेट पहुंचे मोहिंदर सिंह केपी को कंवलजीत सिंह लाली की नसीहत-समय का पाबंद हों

आदमपुर, जेएनएन। पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहिंदर सिंह केपी टेक्नीकल एजुकेशन बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद पहली बार आदमपुर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार स्वागत किया। स्वागत समारोह नगर कौंसिल आदमपुर में करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक कंवलजीत सिंह लाली ने मोहिंदर सिंह केपी को बड़ी नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि केपी एक बड़े नेता हैं और उन्हें समय का पाबंद होना चाहिए। दरअसल, केपी समारोह में निर्धारित समय से डेढ़ घंटा विलंब से पहुंचे थे। लाली ने कहा कि अब जब केपी साहब आपके पास पावर आ गई है तो इसका पूरा लाभ हलके को मिलना चाहिए।

इस मौके शहरी प्रधान दशविंदर कुमार व ब्लॉक प्रधान रणदीप सिंह राणा ने कहा कि केपी के चेयरमैन बनने के बाद उन्हें पूरी आशा है अब हलके का विकास ओर तेजी से होगा। इस दौरान स्वंतत्र जुल्का व प्रवीण टंडन ने मोहिंदर सिंह केपी को बधाई देते हुए ट्रैफिक समस्या व सफाई समस्या की तरफ विशेष ध्यान देने की मांग की।

डॉ. रवि ने केपी को चेयरमैन बनने में उनकी साफ छवि का योगदान बताया। शिअद छोड़ कांग्रस में शामिल हो चुके मुकद्दर लाल ने कहा कि इस वक्त पंजाब पुलिस, माल विभाग व बिजली विभाग पूरी तरह से अनियंत्रित हो चूका है। अंत में केपी ने वर्करों और नेताओं का धन्यवाद करते हुए आगामी नगर कौंसिल चुनाव को लेकर एकजुट होकर भारी बहुमत हासिल कर शहर के विकास को आगे बढ़ाने की अपील की।

इस मौके विशेष तौर पर बलबीर सिंह अटवाल, सुभाष गांधी, दर्शन सिंह करवल, अजय शिंगारी, जतिंदर आवल, राजेश कुमार राजू, अमरदीप दीपा, रवि चुंबर, आशु टंडन, राकेश अग्रवाल, अनिल कुमार बंसल, बिन्दा ग्रेवाल व बड़ी संख्या में कांग्रसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी