खुरालगढ़ साहिब में मीनार-ए-बेगमपुरा जल्द बनवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करूंगा : विधायक सुशील रिंकू

खुरालगढ़ साहिब में निर्माणाधीन मीनार-ए-बेगमपुरा की यादगार जल्द पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से निजी तौर पर मिलकर बात करेंगे। यह बात जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू ने शुक्रवार को दैनिक जागरण कार्यालय में पहुंचकर कही।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 09:25 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 09:25 AM (IST)
खुरालगढ़ साहिब में मीनार-ए-बेगमपुरा जल्द बनवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करूंगा : विधायक सुशील रिंकू
जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू ने शुक्रवार को दैनिक जागरण कार्यालय में पहुंचे।

जालंधर, जेएनएन। श्री गुरु रविदास जी की चरण छोह प्राप्त धरती खुरालगढ़ साहिब में निर्माणाधीन मीनार-ए-बेगमपुरा की यादगार जल्द पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से निजी तौर पर मिलकर बात करेंगे। यह बात जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू ने शुक्रवार को दैनिक जागरण कार्यालय में पहुंचकर कही।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज की बाणी समूह मानवता के लिए मार्गदर्शन है। श्री गुरु रविदास महाराज ने सारी उम्र मानवता की भलाई व सच्चाई का संदेश देने में लगाई। उनकी चरण छोह प्राप्त धरती खुरालगढ़ साहिब में बनाए जा रहे मीनार-ए-बेगमपुरा का काम जरूर समय पर पूरा होना चाहिए। रिंकू ने कहा कि सभी जानते हैं कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी आने पर बहुत से प्रोजेक्ट रुक गए या धीमी रफ्तार से चल रहे हैं। उन सभी प्रोजेक्टों को कैप्टन सरकार की तरफ से किए वादे के अनुसार पूरा किया जाएगा।

मीनार-ए-बेगमपुरा में देरी होने से उसकी लागत बढऩे के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को और भी बढिय़ा ढंग से बनाने के लिए इसका थ्री डी माडल तैयार करवाया है। पिछले साढ़े चार सालों दौरान वेस्ट हलके में करवाए गए कार्यों के बारे में पूछे सवाल पर रिंकू ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हलके में सड़कें बनवाने के अलावा सीवरेज डलवाने व वाटर सप्लाई के काम करवाए हैं। वेस्ट हलके की सबसे पुरानी मांग थी कि बूटा मंडी नजदीक घास मंडी वाले स्थान पर बेटियों को शिक्षित करने के लिए सरकारी कालेज खोला जाए। लोगों की इस मांग को पूरा करवाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से निजी तौर पर संपर्क बनाकर कालेज की इमारत बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू करवाया था। इस समय कालेज की इमारत लगभग तैयार हो चुकी है व इस शैक्षणिक सेशन में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है व इस साल से क्लासें शुरू कर दी जाएंगी।

इसके अलावा 120 फुटी रोड पर श्री गुरु रविदास भवन के लिए स्थान पिछली कांग्रेस सरकार ने दिया था, लेकिन 10 सालों के दौरान इसका काम शुरू नहीं हो सका था। अब पौने तीन करोड़ की लागत से इस भवन के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। इसी तरह बस्ती दानिशमंदा में साढ़े चार एकड़ जगह में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नई इमारत तैयार करवाई जा रही है, जोकि छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। स्कूल के साथ खेल का मैदान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हलके के सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए बड़े स्तर पर ग्रांटें दी गई हैं। 1

20 फुटी रोड पर 30 बिस्तरों वाला अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पिछले समय में शुरू करवाया गया है, जहां 10-12 डाक्टर व सेहत मुलाजिम तैनात किए गए हैं। यहां लोग अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा कोरोना महामारी में भी इलाज करवा रहे हैं। रिंकू ने कहा कि स्पोट्र्स एंड सॢजकल कांप्लेक्स और लेदर कांप्लेक्स में 12-13 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया गया है। हलके में पड़ते पार्कों के सुंदरीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है।

chat bot
आपका साथी