विधायक बावा हैनरी ने सुनीं अटारी बाजार के कारोबारियों की समस्याएं

अटारी बाजार के कारोबारी गलियों में लटक रही बिजली की तारों खस्ता हाल सड़कों और सीवरेज व्यवस्था से परेशान हैं। विधायक बावा हैनरी ने सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 09:30 AM (IST)
विधायक बावा हैनरी ने सुनीं अटारी बाजार  के कारोबारियों की समस्याएं
विधायक बावा हैनरी ने सुनीं अटारी बाजार के कारोबारियों की समस्याएं

जालंधर, जेएनएन। अटारी बाजार में सड़क निर्माण से लेकर सीवरेज की निकासी व सफाई सहित व्यापक स्तर पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिसकी शुरुआत 22 व 23 अगस्त को बाजार में सीवरेज की सफाई करवाने के साथ होगी। इस संबंध में द होलसेल जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में विधायक बावा हैनरी ने उक्त घोषणाएं की। एसोसिएशन के लाइफ टाइम चेयरमैन तरसेव जैन व प्रधान राजेश कपूर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं।

विधायक ने व्यापारियों की समस्या का हल करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि सीवरेज सफाई के उपरांत 17 नवबंर से बाजार में सड़क निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा बाजार में अव्यवस्थित बिजली की तारें दुरुस्त करने के साथ-साथ पुरानी तारें बदली जाएंगी। इस दौरान राजेश कपूर व तरसेव जैन ने एक और मांग करते हुए कहा कि अटारी बाजार में आसपास के शहरों से भी कारोबारी रविवार को खरीदारी करने आते हैं। जबकि, प्रशासनिक नियमों के मुताबिक रविवार को बाजार बंद रखा जा रहा है। उन्होंने रविवार की बजाय अटारी बाजार को सोमवार को बंद रखने की मांग की। इस दौरान विधायक को सम्मानित भी किया गया। मौके पर गुरप्रीत सिंह, अंकुश अरोड़ा, राकेश बाहरी, भरत, राजेश अग्रवाल, सचिन जग्गी, राजेश जैन, रोहित बाहरी, नवदीप शर्मा व पार्षद रिटा शर्मा भी मौजूद थी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी