बोलेरो की टक्कर से दूध विक्रेता की मौत, चालक गिरफ्तार

शनिवार को लांबड़ा में दूध की सप्लाई देने जा रहे साइकिल सवार दूध विक्रेता को गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घायल को अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

By Edited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:55 AM (IST)
बोलेरो की टक्कर से दूध विक्रेता की मौत, चालक गिरफ्तार
मृतक की शिनाख्त गांल लल्लियां कलां निवासी दलजीत सिंह के रूप में हुई है।

संवाद सहयोगी, जालंधर। शनिवार को लांबड़ा में दूध की सप्लाई देने जा रहे साइकिल सवार दूध विक्रेता को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। घायल को अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त गांल लल्लियां कलां निवासी दलजीत सिंह के रूप में हुई है। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन थाना लांबड़ा की पुलिस ने दो घंटे में ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित की पहचान नकोदर निवासी गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। थाना लांबड़ा के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक दलजीत सिंह की बहन बलजिंदर कौर ने दिए बयानों में कहा कि सुबह दलजीत घर से दूध देने के लिए निकला। घर से थोड़ी ही दूर पहुंचा था कि सफेद रंग की गाड़ी उसे टक्कर मार कर निकल गई। पुलिस ने उसके बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी