नगर कीर्तन को लेकर प्रशासन तैयार, होंगे व्यापक प्रबंध

ाी गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव पर 17 नवंबर को शहर में निकाले जा रहे नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:59 PM (IST)
नगर कीर्तन को लेकर प्रशासन तैयार, होंगे व्यापक प्रबंध
नगर कीर्तन को लेकर प्रशासन तैयार, होंगे व्यापक प्रबंध

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव पर 17 नवंबर को शहर में निकाले जा रहे नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला प्रशाशन के साथ गुरुद्वारा दीवान अस्थान प्रबंधक कमेटी, सेंट्रल टाउन के सदस्यों की बैठक गुरु घर के प्रांगण में हुई। जिसमें नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर राजीव वर्मा, एडीसी जयइंद्र ¨सह, एसीपी सतिदंर चड्ढा सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे।

इस दौरान इकबाल ¨सह ढींडसा, त्रिलोचन ¨सह, राजवीर ¨सह शैंटी, मनवीर ¨सह, ह¨रदर ¨सह ¨डपी व परमप्रीत ¨सह ने बताया कि नगर कीर्तन के दौरान ट्रैफिक, सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठाने की व्यवस्था, पैच वर्क तथा सड़कों पर चूना बिछाने सहित तमाम तरह के इंतजाम पहले से किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य अपने स्तर पर भी वालंटियर्स तैनात करके व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग से नगर कीर्तन को भव्य रूप से सजाया जाएगा। मौके पर सभी अधिकारियों ने नगर कीर्तन में तमाम व्यवस्था उपलब्ध करवाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर इकबाल ¨सह ढींडसा ने कहा कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा मोहल्ला गो¨वदगढ़ से शुरू होकर पुरातन मार्ग से होते हुए गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में संपन्न होगा। जिसे लेकर जिले भर की संगत में भारी उत्साह है। वहीं विभिन्न संस्थाओं द्वारा लंगर लगाकर तथा मंच लगाकर नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा।

इस अवसर पर एसडीओ गगनजीत ¨सह, एक्सियन इंदर ¨सह, मनवीर ¨सह, अवतार ¨सह, र¨वदर रत्न, राज करण, सोनी गिल, दलजीत ¨सह, व¨रदर शर्मा, डॉ. साधु भारद्वाज, डॉ सुमिता अबरोल, दिलबाग ¨सह, मनजीत ¨सह बल्लू, जो¨गदर ¨सह जोगी, जगदेव ¨सह जग्गी, मनप्रीत ¨सह विक्की, सुख¨मदर ¨सह राजपाल, हरकोमलजीत ¨सह रोमी, चरणजीत ¨सह ¨मटा, कुलदीप ¨सह ओबरॉय, हर¨जदर ¨सह लाडा, सुखजीत ¨सह, जेपी ¨सह, सुखदेव ¨सह, जगदेव ¨सह जंगी, इंद्रजीत ¨सह सोनू, रणजीत ¨सह गोल्डी, निर्भय ¨सह, स¨तदर ¨सह, दलबीर ¨सह, गगनदीप ¨सह गग्गी, जसकीरत ¨सह, गुरप्रीत ¨सह गोपी, त्रिलोचन ¨सह लुबाना व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी