अली मोहल्ला में स्कूटर डीलरों का कब्जा हटवाया

नगर निगम की तहबाजारी विभाग ने संडे मार्केट के बाद अब अपना फोकस अन्य बाजारों पर कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 02:08 AM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 02:08 AM (IST)
अली मोहल्ला में स्कूटर डीलरों का कब्जा हटवाया
अली मोहल्ला में स्कूटर डीलरों का कब्जा हटवाया

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की तहबाजारी विभाग ने संडे मार्केट के बाद अब अपना फोकस अन्य बाजारों पर कर लिया है। इस कड़ी में रविवार को अली मोहल्ला के आसपास के कब्जाधारियों को चेतावनी दी। इनमें खासकर स्कूटर मार्केट के डीलरों को चेतावनी दी है कि वह लाइन से बाहर स्कूटर-मोटर साइकिल खड़ी न करें। तहबाजारी टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि दोबारा गाड़ियां लाइन से बाहर खड़ी की गई, तो यह जब्त कर ली जाएंगी। टीम में शामिल इंस्पेक्टर रविंदर कुमार और अश्विनी ने रेहड़ियों को भी पीछे करवाया। सुदामा मार्केट और भगवान वाल्मीकि चौक के आसपास कुछ फड़ियां दोबारा लग रही थीं, जिन्हें हटवा दिया गया। सुदामा मार्केट के दुकानदारों से कहा कि वह अपनी दुकान के दायरे में ही काम करें।

chat bot
आपका साथी