एमबीडी नियोपोलिस में शॉपिंग फेस्टिवल विजेताओं ने जीते ईनाम

जागरण संवाददाता. जालंधर : एमबीडी नियोपोलिस मॉल जालंधर में पिछले 45 दिन से चले आ रहे जालंध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Aug 2017 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Aug 2017 08:25 PM (IST)
एमबीडी नियोपोलिस में शॉपिंग फेस्टिवल विजेताओं ने जीते ईनाम
एमबीडी नियोपोलिस में शॉपिंग फेस्टिवल विजेताओं ने जीते ईनाम

जागरण संवाददाता. जालंधर : एमबीडी नियोपोलिस मॉल जालंधर में पिछले 45 दिन से चले आ रहे जालंधर शॉपिंग फेस्टिवल का समापन हो गया। फेस्टिवल के दौरान करीब छह लाख तीन हजार 86 लोगों ने मॉल का दौरा किया और विभिन्न गतिविधियों जैसे डांस, सिंगिंग, गेम्स आदि में भी हिस्सा लिया। एमबीडी ग्रुप की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सोनिका मल्होत्रा ने बताया कि एमबीडी नियोपोलीस मॉल में एंड ऑफ द सीजन सेल का आयोजन किया गया था। इसमें जिन लोगों ने भी पिछले 45 दिनों में कुछ न कुछ खरीदा उन्हें सरप्राइज के तौर पर एक स्पेशल ड्रॉ में भाग लेने का मौका मिला। इसमें जीटीबी नगर की डॉली अरोड़ा ने बंपर पुरस्कार जीता। उन्हें होंडा एक्टिवा पुरस्कार में मिली। दूसरा पुरस्कार अमृतसर की निहारिका बियाला को एलईडी गिफ्ट में मिली। तीसरा पुरस्कार बुट्टा मंडी के मनीष और सलमान ने जीता। उन्हें वाशिंग मशीन पुरस्कार में दिया गया।

मॉल मैनेजर अंशुल जैन ने बताया कि हर साल इस शॉपिंग फेस्ट का आयोजन किया जाता है।

chat bot
आपका साथी