अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर मां बोली पंजाबी के समर्थन में निकाला मार्च

खालसा कॉलेज स्कूल के ग्राउंड से निकला यह मार्च रैली के रूप में देश भगत यादगार हॉल पहुंचा। इसमें शहर व आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों के कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:57 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:57 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर मां बोली पंजाबी के समर्थन में निकाला मार्च
अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर मां बोली पंजाबी के समर्थन में निकाला मार्च

जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाबी मां बोली के प्रचार-प्रसार के लिए पंजाब जागृति मंच की तरफ से वीरवार को अंतरराष्ट्रीय मां बोली दिवस पर पंजाबी जागृति मार्च निकाला गया। खालसा कॉलेज स्कूल के ग्राउंड से निकला यह मार्च रैली के रूप में देश भगत यादगार हॉल पहुंचा। इसमें शहर व आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों के कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने अधिक से अधिक कामकाम मां-बोली पंजाबी में करने का आह्वान किया गया।

पंजाबी जागृति मार्च का फूलों से स्वागत किया गया।

इस मौके पर विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं व भारतीय किसान यूनियन के सदस्य मौजूद रहे। पंजाब जागृति मंच, सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट और पंजाब आर्ट्स काउंसिल द्वारा बेंड बाजो के साथ मार्च में हिस्सा लिया। मंच की ओर से मार्च में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा भी की गई।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी