महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की रथयात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी ने नौ मार्च को सिविल अस्पताल के समीप से आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहें है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 02:21 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 02:21 AM (IST)
महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की रथयात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर
महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की रथयात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर

संस, लुधियाना : महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी ने नौ मार्च को सिविल अस्पताल के समीप से आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहें है। वैसे-वैसे भक्तों में भगवान के पावन पर्व के प्रति उत्साह व ऊर्जा शक्ति बढ़ती जा रही है। शिव भक्तों को कमेटी की तरफ से घर-घर,बाजार-बाजार जाकर शोभा यात्रा का खुला निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष नीरज वर्मा, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीण मल्हौत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लवली थापर, उपाध्यक्ष फकीर चंद, उपचेयरमैन चद्रकांत चड्डा, हैप्पी कालड़ा, व प्रवक्ता अमर टक्कर ने विधायक राकेश पांडे, विधायक सिमरजीत बैंस, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राजा, पार्षद इंद्र अग्रवाल, पार्षद लाला सुरिदर अटवाल, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन डा. सुभाष वर्मा, प्रवीण बजाज, भाजपा नेता हनी बेदी, प्रवीण डंग, दीपक हंस, कमलजीत कड़वल, डा.राजेंद्र सिंह, डा. जसबीर कौर, अभी धवन, विक्की धवन, राकेश बजाज सहित विभिन्न बाजारों में जाकर रथयात्रा में परिवार सहित पधारने का निमंत्रण दिया । विधायक राकेश पांड, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने रथयात्रा का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से युवा पीढ़ी को धर्म के साथ जोड़ना प्रशंसनीय कार्य है। राकेश बजाज ने कहा कि मंदिर की ओर से रंग बिरंगी पगडि़यां पहनाकर शिव भक्तों का स्वागत होगा। पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजीव राजा ने कहा कि यूथ कांग्रेस यात्रा का भव्य स्वागत करेगी । बीआरएस नगर गणपति महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष राकेश बजाज ने कहा कि कमेटी की तरफ से गणपति बप्पा व भोले बाबा को लड्डूओं का भोग लगा शिव भक्तों में वितरित किया जाएगा । शोभा यात्रा के प्रबंधों की जानकारी देते हुए नीरज वर्मा अजय गुप्ता, प्रवीण मल्होत्रा ने कहा कि शोभा यात्रा मार्ग पर रंग-बिरंगी लाइटों व रंगोली बिछा कर विभिन्न एसोसिएशनों की ओर से शोभा यात्रा का स्वागत होगा। सैकड़ो स्थलों पर लंगर प्रसाद की व्यवस्था होगी। वहीं महानगर के विभिन्न मंदिरों सहित अन्य धर्मो के अनुयायी लघु यात्राओं के माध्यम से शोभा यात्रा में शामिल होंगे। फकीर चंद, उपचेयरमैन चद्रकांत चड्डा, हैप्पी कालड़ा, व प्रवक्ता अमर टक्कर ने कहा कि विशाल रथयात्रा में बाला जी व शनि महाराज का रथ विशेषतौर पर शामिल होगा।

chat bot
आपका साथी