श्री गुरु नानक देव जी विश्व के गुरु थे : डा. निशंक

एलपीयू ने शुक्रवार को श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर एक चेयर स्थापित की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 10:04 PM (IST)
श्री गुरु नानक देव जी विश्व के गुरु थे : डा. निशंक
श्री गुरु नानक देव जी विश्व के गुरु थे : डा. निशंक

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी के 551वें जन्मदिन को मनाते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने शुक्रवार को श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर एक चेयर स्थापित की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने स्थापना समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने एलपीयू में वर्चुअल उद्घाटन के साथ-साथ प्रत्यक्ष रूप से शिक्षा मंत्रालय के कार्यालय में लांचिंग पट्टिका का अनावरण भी किया। एलपीयू में स्थापित चेयर वैश्विक शांति और समानता में अध्ययन के लिए है। यह कार्यक्रम दुनिया भर में लाखों दर्शकों तक पहुंचा क्योंकि कार्यवाही को यू ट्यूब और फेसबुक सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर लाइव स्ट्रीम किया गया था।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी केवल सिखों के ही नहीं, बल्कि सभी दुनिया के गुरु, पीर और पैगंबर थे। वह सभी के सामान्य गुरु हैं। बाबा नानक जी ने अपनी शिक्षाओं, विचारों और बाणी के माध्यम से पूरी दुनिया को एकता का संदेश दिया। एलपीयू में स्थापित चेयर दुनिया में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए उपयोगी होगी। एलपीयू में टेक्नोलाजी और विज्ञान के क्षेत्र में सभी प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी की तबाही से गुजर रही है, तब भी एलपीयू शोध संबंधी कार्य कर रहा था। इस अवसर पर 'श्री गुरु नानक देव जी' पुस्तक के अंग्रेजी संस्करण का विमोचन समारोह भी देखा। पुस्तक के लेखक शिक्षा मंत्री डा. निशंक हैं। इस अवसर पर गेस्ट आफ आनर माल्टा के उच्चायुक्त, महामहिम रूबेन गौसी ने पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब के कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने की। यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमेशा शांति, न्याय, समानता, वैश्विक सौहार्द का प्रचार और प्रसार किया। वह ना केवल सिख धर्म बल्कि सभी दुनिया के गुरु थे। उन्होंने कहा कि यह चेयर दुनिया भर में सभी वर्गों के लोगों के लिए अनुकूल होगी।

chat bot
आपका साथी