एलपीयू ने 148 शोधकर्ता व स्टाफ सदस्य सम्मानित

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने वार्षिक अकादमिक पुरस्कार वितरण समारोह में 148 शोधकर्ता व स्टाफ सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 02:22 AM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 02:22 AM (IST)
एलपीयू ने 148 शोधकर्ता व स्टाफ सदस्य सम्मानित
एलपीयू ने 148 शोधकर्ता व स्टाफ सदस्य सम्मानित

जागरण संवाददाता, जालंधर : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने वार्षिक अकादमिक पुरस्कार वितरण समारोह में 148 शोधकर्ता व स्टाफ सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बेहतर प्रदर्शन करने पर फैकल्टी सदस्यों को डेढ़ करोड़ के पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में 86 रिसर्च प्रशंसा अवार्ड, 29 रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड, दो रिसर्च इम्पेक्ट अवॉर्ड, 29 टीचर प्रशंसा अवॉर्ड, डॉ. सीबी गुप्ता के नाम पर दिए जाने वाले दो टीचर एक्सीलेंस अवार्ड शामिल थे। समारोह का शुभारंभ लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल, चांसलर अशोक मित्तल, प्रो. चांसलर रश्मी मित्तल, डायरेक्टर जनरल इंजीनियर एचआर सिगला, एग्जीक्यूटिव डीन डॉ. संजय मोदी, डॉ. लविराज गुप्ता तथा रजिस्ट्रार डॉ. मोनिका गुलाटी ने किया। मुख्यातिथि ने शिक्षकों व शोधकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि विश्व स्तर पर फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पहचान बनाई है। निरंतर मेहनत से काम करते रहें। विद्यार्थियों को सुनिश्चत करना चाहिए कि जब पढ़ाई पूरी करने के बाद कैंपस से बाहर जाएं तब वह केवल एक डिग्री के साथ ही नहीं, उज्जवल भविष्य के साथ नई दुनिया में प्रवेश करे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को रिसर्च पर अधिक फोकस करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी