शिव रात्रि का त्योहार है आया.. पर झूमे श्रद्धालु

शिव मंदिर पांधेयां बाजार से नौवीं शिव प्रभातफेरी निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 07:29 PM (IST)
शिव रात्रि का त्योहार है आया.. पर झूमे श्रद्धालु
शिव रात्रि का त्योहार है आया.. पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, करतारपुर : शिव मंदिर पांधेयां बाजार से प्रधान दीपक दीपा की देखरेख में नौवीं शिव प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए हर-हर महादेव के जयघोष से सारा शहर गूंज उठा। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा गाया भजन 'शिवरात्रि का त्योहार है आया', 'भोले बाबा के दर्शन कर लो' नामक भजनों से सारा माहौल भक्तिमय हो गया। रास्ते में श्रद्धालु भोले बाबा की सुंदर पालकी के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद हासिल कर रहे थे।

सोमवार को प्रभातफेरी ईशु महाजन परिवार मोहल्ला भाईभारा, शिव कुमार भारद्वाज परिवार मोहल्ला बोहड़वाला, रमण सभ्रवाल परिवार मोहल्ला सेठां, सुरेंद्र शर्मा परिवार मट्ट वाली गली, तरसेम लाल परिवार मोहल्ला अकालगढ़, कालिया परिवार मोहल्ला सूरियां, चित राम परिवार पक्का बाग के निवास स्थान पर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया तथा भोले बाबा के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद हासिल किया। सारे शहर की परिक्रमा करने के बाद सुबह सात बजे प्रभात फेरी मंदिर परिसर पहुंची। वहां पर शिव पार्वती की आरती पूजन कर प्रसाद बांटा गया।

इस अवसर पर प्रधान दीपक दीपा, ईशु महाजन, लीना महाजन, प्रवीण कालिया, बाबा दानिया, मनमोहन भागी, अरुणा भागी, सुनील वंश, मोहित अग्रवाल, अनिल शर्मा, गिरीश अग्रवाल, मनु ऐरी, मास्टर अमरीक सिंह, कार्तिक लहर, प्रमोद कुमार, सिमरन लहर, मनदीप कौर, वरुण कुमार, गगनदीप पुरेवाल, सन्नी सलवान, संजीवन शर्मा, चरणजीत कोड़ा, नवीन नीना, शर्मा, ललित अग्रवाल, राखी शर्मा, मुनीष शर्मा, मोहित शर्मा, रीता वर्मा, दीप्ति अग्रवाल, सिमरन लहर, हिना शर्मा, रानी, परमजीत कौर, सुषमा रानी, नीलम रानी, राज रानी, शशि शर्मा, आशा रानी, मनदीप कौर, स्वीटी शर्मा, राकेश पुरी, वरुण गौतम, संजीव भल्ला, श्रीकृष्ण वासिल, राजीव कुमार, रणदीप गौड़, सोढी लहर, रीटा वर्मा, कुलदीप वर्मा, शिव शर्मा, विपन शर्मा, रोशन लाल, दीपक शर्मा, सुरेश कुमार, संदीप भाटिया, मोहित शर्मा, बन्नी कंबोज, रजनीश बांका, केवल किशन, साहिल भारद्वाज, सुरेंद्र बब्बी, सुमित कुमार के अलावा सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी