शरीरिक दूरी बनाकर निकाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा

कोरोना संकट में भी श्रद्धालुओं में भगवान जगन्ननाथ के प्रति भावनाएं बरकरार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 01:21 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 01:21 AM (IST)
शरीरिक दूरी बनाकर निकाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा
शरीरिक दूरी बनाकर निकाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना संकट में भी श्रद्धालुओं में भगवान जगन्ननाथ के प्रति भावनाएं बरकरार हैं। इसी के तहत हर साल की परंपरा को बरकरार रखते हुए मंगलवार को भगवान जगन्ननाथ सोसायटी की ओर से मिनी रथ यात्रा निकाली गई। ये रथयात्रा कोट किशन चंद से शुरू हुई और किशनपुरा में प्रो. गुलशन शर्मा के घर पर विश्राम किया। प्रधान केदार राय ने बताया कि रथ यात्रा में जिला प्रशासन व सेहत विभाग की तामाम नीतियों की पालना की गई। श्रद्धालुओं ने आपसी शरीरिक दूरी बनाई और खुद को सैनिटाइज कर आस्था मर्यादा को भी बनाएं रखा। इस दौरान भगवान से विश्व शांति व महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना भी की घई। इस मौके पर महासचिव सुभाष बम्मी, उपप्रधान ओम प्रकाश, रूबी राय, प्रवीण, ज्योति, सुरेश कालिया, ललित शर्मा, कुलदीप भुल्लर, काकू, अनिल कुमार, राजकुमार, राकेश कुमार, संजू, कृष्णा राय, राधा ,राहुल कुमार, अजय, तूलिका राय, रुद्राक्ष, बसंत कुमार, बंनी मौजूद थे।

टावर एन्क्लेव में ओडिशा वेलफेयर सोसायटी ने निकाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा

जालंधर। टावर एन्क्लेव फेज तीन में मंगलवार को ओडिशा वेलफेयर सोसायटी की ओर से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव मनाया गया। लॉक डाउन के चलते रथ यात्रा नहीं निकाली गई। श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा का वैदिक परंपरा के अनुसार पूजन, श्रृंगार किया और भगवान को भोग भी लगाया गया। इस दौरान सोसायटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने आपसी शरीरिक दूरी बनाई और आस्था मर्यादा को भी बनाएं रखा। इस दौरान भगवान से विश्व शांति व महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना भी की घई।

chat bot
आपका साथी