फगवाड़ा के गांव पाशटा में ज्वेलरी शॉप में लूट, मालिक और नौकर को मारी गोली

लूटपाट करते लुटेरों ने गोलियां भी चलाईं जो ज्वेलरी शॉप के मालिक और दुकान पर काम करने वाले एक लड़के के लगी हैं। गांव में गोलियां चलने से लोगों में दहशत का माहौल है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 02:30 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 08:02 AM (IST)
फगवाड़ा के गांव पाशटा में ज्वेलरी शॉप में लूट, मालिक और नौकर को मारी गोली
फगवाड़ा के गांव पाशटा में ज्वेलरी शॉप में लूट, मालिक और नौकर को मारी गोली

फगवाड़ा, जेएनएन।  वीरवार दोपहर नजदीकी गांव पाशटा में हथियारबंद लुटेरों ने Kalia Jewellers शॉप को निशाना बनाया। लूटपाट करते लुटेरों ने गोलियां भी चलाईं जो ज्वेलरी शॉप के मालिक और नौकर को गोली लगी है। वे सोने के आभूषणों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए हैं। दुकान मालिक का नाम दीपक कालिया हैं, जबकि दुकान में काम करने वाले लड़के का नाम सुक्खा हैं। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद दीपक को डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया। दीपक ज्वेलरी शॉप चलाने के साथ-साथ मनी एक्सचेंजर के रूप में काम करते हैं।

सूत्रों के अनुसार कार सवार दो लुटेरे कालिया ज्वेलर्स की शॉप पर पहुंचे थे। उन्होंने दीपक कालिया और उनके नौकर सुक्खा के हाथ में पकड़ा सोने के आभूषणों वाला बैग छीनने की कोशिश। विरोध करने पर दोनों के ऊपर गोली चला दी। इसी बीच मौका पाकर लुटेरे बैग छीनकर भाग निकले। उनके बैग में कितना सोना था, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

गोलियां चलने की बात फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। डीएसपी सुरेंदर चांद भारी पुलिस बल के गांव पहुंचे हैं। पुलिस जांच ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

फगवाड़ा के गांव पाशटा में लूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी सुरिंदर चंद आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए।

फगवाड़ा के पाशटा गांव स्थित कालिया ज्वेलर्स की शॉप जहां लुटेरों ने दुकान मालिक और उनके नौकर को गोली मार घायल कर दिया और सोने का बैग लेकर फरार हो गए।  

बुधवार को लुधियाना की ज्वेलरी शॉप में हुई थी दो करोड़ की लूट

इधर, गांव में गोलियां चलने से लोगों में दहशत का माहौल है। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि बुधवार को लुधियाना में फॉर्च्यूनर में सवार चार युवकों ने घुमार मंडी में वीके ज्वेलर की शॉप से करीब दो करोड़ रुपये का सोना लूटा था। पुलिस के हाथ इन लुटेरों तक पहुंच भी नहीं पाए थे कि गांव पाशटा में उसी तरह की वारदात ने पंजाब पुलिस के सामने बड़ी चुनौती पेश कर दी है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी