पुलिसकर्मी बता जालंधर के कारोबारी से दिल्ली में 95 हजार ठगे

आरोपित बोले, वे पुलिसकर्मी हैं इसलिए सुरक्षा के लिए उनके बैग की तलाशी लेनी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 03:20 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 03:20 PM (IST)
पुलिसकर्मी बता जालंधर के कारोबारी से दिल्ली में 95 हजार ठगे
पुलिसकर्मी बता जालंधर के कारोबारी से दिल्ली में 95 हजार ठगे

जालंधर : दिल्ली के मध्य व उत्तरी जिले में बदमाशों का गिरोह खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी या पुलिसकर्मी बताकर लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। नबी करीम थाना क्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बता पंजाब के कारोबारी से 95 हजार रुपये ठगने की घटना सामने आई है। बैग की तलाशी के नाम पर बाइक सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सूरज की पंजाब के जालंधर में बैग व पर्स की दुकान है। वह खरीदारी के सिलसिले में 11 जुलाई को दिल्ली के नबी करीम फैक्ट्री रोड इलाके में पहुंचे थे। सुबह दुकानें बंद होने के कारण वह वहीं बैठकर दुकानें खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच वहां दो बाइक पर चार लोग आए और कहा कि वे पुलिसकर्मी हैं इसलिए सुरक्षा के लिए उनके बैग की तलाशी लेनी होगी। पीड़ित ने उन्हें तलाशी के लिए बैग दे दिया। इसी बीच नजर बचाकर बदमाशों ने बैग से 95 हजार रुपये निकाल लिए। बदमाशों के जाने पर सूरज ने अपना बैग खोला तो पाया कि उसमें रुपये नहीं है। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में की। आरोपितों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस ने चार अंजान लोगों पर केस दर्ज किया है और उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द पकड़ लेगी। बहरहाल इस मामले से पुलिस भी चिंता में है, क्योंकि आरोपितों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी