NEET 2019: परीक्षा की तैयारी के साथ इन बातों का रखें ध्यान, नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी

नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा पांच मई को होगी। मगर परीक्षा में बैठने से पहले छात्रों को ड्रेस कोड की परीक्षा में भी खरा उतरना होगा।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:40 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 09:08 PM (IST)
NEET 2019: परीक्षा की तैयारी के साथ इन बातों का रखें ध्यान, नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी
NEET 2019: परीक्षा की तैयारी के साथ इन बातों का रखें ध्यान, नहीं झेलनी पड़ेगी परेशानी

जालंधर, [अंकित शर्मा]। नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा पांच मई को होगी। मगर परीक्षा में बैठने से पहले छात्रों को ड्रेस कोड की परीक्षा में भी खरा उतरना होगा। जी हां, परीक्षा के लिए भी ड्रेस कोड। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से परीक्षा को लेकर छात्रों को ड्रेस कोड फॉलो करने की गाइडलाइंस जारी कर आगाह कर दिया है।

ड्रेस कोड को फॉलो नहीं करना उन्हें भारी पड़ सकता है। ड्रेस कोर्ड में धार्मिक रीति के अनुसार सिख लड़कों को पगड़ी पहनकर आने और अमृतधारी छात्रों द्वारा पांच ककार लाने में छूट दी गई है, मगर उन्हें परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही सेंटर पहुंचना होगा, ताकि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना सरलता से चेकिंग की जा सके। 

इसके अलावा छात्र केवल दो ही चीजें परीक्षा सेंटर में ले जा सकते हैं। इनमें एक फोटो युक्त एडमिट कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। दोपहर दो से पांच बजे तक तीन घंटे की परीक्षा देश भर में हिंदी, इंग्लिश सहित 11 भाषाओं में होगी। मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को नीट में क्वालिफाई होना अनिवार्य है।

जूते नहीं स्लीपर पहन कर आएं जरा सी भी हील पहनी तो नहीं होगी एंट्री

परीक्षा में किसी प्रकार की नकल व गड़बड़ न हो इसलिए एनटीए की तरफ से ऑफिशियल तौर पर ब्रॉशर जारी कर दिया है। इसके अनुसार प्रत्येक छात्र को स्लीपर में ही आना होगा। खासतौर पर कहा गया कि स्लीपर की हील जरा सी भी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई जूते या हीलनुमा सैंडल आदि पहनकर आया तो सेंटर के बाहर ही खुलवा लिया जाएगा। ऐसे में उन्हें सेंटर के अंदर नंगे पांव ही परीक्षा देने के लिए जाना होगा।

छात्र-छात्रओं को फुल स्लीव वाली शर्ट व सूट के बजाए हाफ बाजू वाली टी-शर्ट पहनकर ही आने की सलाह दी है। इनके अलावा छात्रओं को किसी प्रकार की नोज पिन, हेयरपिन, क्लिप, हेयरबैंड, क्लचर, गोगल, ब्रेसलेट, घड़ी, पर्स, बैग लाने की मनाही रहेगी। अगर वह उक्त वस्तुएं लेकर आता है तो उसे सेंटर के बाहर ही रखवा दिया जाएगा और इसकी संभाल की जिम्मेदारी भी छात्र की ही होगी।

एडमिट कार्ड को ध्यान से देखें

एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र स्थान, शिफ्ट, नाम, फोटो, पता सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी का विवरण दिया गया है। इसलिए छात्रों को इन सब जानकारियों के विवरण को भी अच्छी तरह से देखना होगा। कहीं कोई गलती या मिस प्रिंटिंग हुई तो सेंटर में प्रवेश करने के लिए परेशानी हो सकती है। कहीं कोई गड़बड़ दिखे तो एनटीए से संपर्क जरूर करें। क्योंकि इस कार्ड की बदौलत ही उन्हें सेंटर में प्रवेश मिलेगा। परीक्षार्थियों को डेढ़ बजे तक सेंटर में रिपोर्ट करना होगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी