करतारपुर पुलिस ने बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला

करतारपुर पुलिस ने एडिशनल एसएचओ आत्मजीत के साथ बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 06:36 AM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 06:36 AM (IST)
करतारपुर पुलिस ने बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला
करतारपुर पुलिस ने बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला

संवाद सहयोगी, करतारपुर : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह के निर्देशों पर शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लगाए गए क‌र्फ्यू के मद्देनजर डीएसपी परमिदर सिंह की अगुआई में करतारपुर पुलिस ने एडिशनल एसएचओ आत्मजीत के साथ बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को सात बजे से पहले दुकानें बंद करने के निर्देश दिए। शनिवार और रविवार को जरूरी दुकानें छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी। डीएसपी परमिदर सिंह ने लोगों से निर्देशों की पालना करने की अपील की और कहा कि सभी लोग घर में रहकर खुद को तथा परिवार को स्वस्थ रखें और कोरोना से बचें। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगाकर तथा शारीरिक दूरी बनाकर काम करें।

प्रिसिपल सेक्रेटरी ने कोविड -19 टेस्टिंग लैब का किया दौरा

जागरण संवाददाता, जालंधर : प्रिंसिपल सेक्रेटरी योजना और पशुपालन विभाग जसपाल सिंह ने शुक्रवार को कोविड -19 टेस्टिंग लैब, रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी जालंधर का दौरा करके प्रबंधों का जायजा लिया। वहीं पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की हौसला अफजाई भी की। इस मौके पर डीसी घनश्याम थोरी भी मौजूद थे।

प्रिंसिपल सचिव जसपाल सिंह ने कहा कि पशु पालन विभाग कोरोना महामारी के दौरान अधिक से अधिक टेस्ट करने के लिए आगे आया है, जिसके चलते जालंधर की आरडीडी लैबोरेटरी में टेस्ट शुरू किए जा चुके हैं। सेहत विभाग समेत अलग-अलग विभाग अपनी ड्यूटी तनदेही के साथ निभा रहे है।

डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि जिले के लोगों को कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, सावधानियां इस्तेमाल कर कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी को बरकरार रखते हुए, मास्क का प्रयोग करने और 20 सेकेंड तक हाथ धोने जैसी सावधानियां इस्तेमाल करके कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग डॉ. मोहिदरपाल सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. एचएस काहलों, डॉ. चरनजीत सिंह, डॉ. गगनदीप बंगड़, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. मुकेश मित्तल, डॉ. पवन कुमार, डॉ. दीपक भाटिया, डॉ. गोमती महाजन, डॉ. हरमनिंदर सिंह, डॉ. कंवलजीत सिंह रत्तू और डॉ. परविंदर कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी