वोटर जागरूकता के लिए जुगनी गीत और स्वीप का लोगो किया जारी

डीसी घनश्याम थोरी ने एचएमवी में राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 09:16 PM (IST)
वोटर जागरूकता के लिए जुगनी गीत और स्वीप का लोगो किया जारी
वोटर जागरूकता के लिए जुगनी गीत और स्वीप का लोगो किया जारी

जासं, जालंधर : डीसी घनश्याम थोरी ने एचएमवी में राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया। डीसी ने कहा कि बिना किसी डर, लालच या भेदभाव से वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर देश के सुनहरी भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। इसलिए हर नागरिक को वोट जरूर डालनी चाहिए। युवा अपने वोट देने के अधिकार प्रति पूरी तरह सचेत हो। वोट वाले दिन इस अधिकार का सही इस्तेमाल करे। वोट के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वोटर जुगनी पंजाबी गीत लांच किया और जालंधर का स्वीप लोगो भी जारी किया गया। वोटरों की रजिस्ट्रेशन में बढि़या कारगुजारी दिखाने के लिए एसडीएम फिल्लौर अमरिदर सिंह मल्ली, बीएलओ मंजू बाला और स्वीप गतिविधियों के लिए सुरजीत लाल स्वीप नोडल अधिकारी को सम्मानित किया गया।

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोटरों को वोटिग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आनलाइन मतदान से संबंधित विषय पर पोस्टर मेकिग और स्लोगन मुकाबले भी करवाए जा रहे है। इसके लिए एंट्री की अंतिम तिथि छह फरवरी है। मुकाबले में सबसे बेहतर पोस्टर को शहर की दीवार पर पेंट किया जाएगा, जबकि वोटर आउटरीच से संबंधित सबसे बढि़या स्लोगन को स्वीप गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। डीसी ने सभी लोगों को वोट डालने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान युवा थियेटर ग्रुप द्वारा लोगों को अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने वाला नुक्कड़ नाटक भी पेश किया गया। इस मौके पर सहायक कमिश्नर (यूटी) ओजस्वी अलंकार, चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, प्रिंसिपल डा. अजय सरीन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी