जालंधर में नाजायज संबंध छिपाने के लिए मां ने की 13 वर्षीय बेटे की हत्या, सल्फास खिलाने के बाद सिर में मारी ईंट

गुरमीत ने बताया कि लोगों के उसके घर आने-जाने की बात पर इंदरजीत ने सबकुछ पिता को बताने की जिद पकड़ ली थी। इससे वह घबरा गई। नाजायज संबंध छिपाने के लिए उसने इंदरजीत को मारने का प्लान बनाया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:03 PM (IST)
जालंधर में नाजायज संबंध छिपाने के लिए मां ने की 13 वर्षीय बेटे की हत्या, सल्फास खिलाने के बाद सिर में मारी ईंट
इंदरजीत ने अवैध संबंधों की बात पिता को बताने की जिद पकड़ ली थी। इसीलिए गुरमीत ने उसे मार डाला।

आदमपुर (जालंधर), जेएनएन। कहते हैं कि मां हर दुख सहकर अपने बच्चों को पालती है लेकिन यहां एक कलियुगी मां ने ममता को शर्मसार कर दिया। गांव पधियाना में अवैध संबंधों को छिपाने के लिए निर्दयी मां ने अपने 13 साल के बेटे इंदरजीत की हत्या कर दी। घटना 17 सितंबर की है। थाना आदमपुर पुलिस ने जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपित मां गुरमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है।

आदमपुर थाना प्रमुख गुरिंदर सिंह नागरा ने बताया कि बीती 17 सितंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि गांव  पधियाना में एक 13 साल के बच्चे की लाश खेतों में पड़ी है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा था। उसके सिर के पीछे चोट का निशान था। इस उन्हें पूरा मामला संदेहास्पद लगा। पुलिस की जांच में बच्चे के दादा त्रिलोचन सिंह ने बताया कि उनका बेटा अमरप्रीत सिंह दुबई में रहता है। उनकी बहू गुरमीत कौर अपने बच्चों समेत गांव में ही अलग घर में रहती है। उसका चाल-चलन ठीक नहीं है। इंदरजीत ने भी उन्हें बताया था कि घर में बाहर के लोग आते रहते हैं। उसने यह भी कहा था कि वह यह बात जल्द अपने पिता को भी बता देगा। 

पुलिस ने जब गुरमीत से गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस उस पर हत्या की धारा में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को भटकाने की कोशिश ही करती रही गुरमीत

थाना प्रमुख गुरिंदर सिंह नागरा ने बताया कि गुरमीत पहले दिन से ही पुलिस को भटकाने की कोशिश कर रही थी। बेटे की लाश मिलने पर भी उसने काफी ड्रामा किया था। जब पुलिस ने फोन लोकेशन व अन्य पहलुओं पर काम किया और त्रिलोचन सिंह के बयान के बाद उससे गहनता से पूछताछ की तो भी वह उन्हें भटकाने की कोशिश करती रही। हालांकि बाद में वह टूट गई और उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।

सारी बात पिता को बताने की जिद पर अड़ गया था इंदरजीत

गुरमीत ने बताया कि लोगों के उसके घर आने-जाने की बात पर इंदरजीत ने सबकुछ पिता को बताने की जिद पकड़ ली थी। इससे वह घबरा गई। नाजायज संबंध छिपाने के लिए उसने इंदरजीत को मारने का प्लान बनाया। वह खुद ही उसे खेतों में ले गई। पहले धोखेे से उसे सल्फास की गोली खिलाई और फिर सिर के पीछे ईंट से वार करके उसकी हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी