Jalandhar Weather Forecastः जालंधर में सुबह से निकली धूप से मिली राहत, शीतलहर के चलते तापमान में होगी गिरावट

Jalandhar Weather Forecast जालंधर में सुबह से आसमान में निकली हल्की धूप से लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते सप्ताह कुछ दिन हुई बारिश के बाद तापमान में इजाफा हुआ था। वहीं इस सप्ताह की शुरुआत हुई धुंध तथा कोहरे के साथ हुई है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 08:37 AM (IST)
Jalandhar Weather Forecastः जालंधर में सुबह से निकली धूप से मिली राहत, शीतलहर के चलते तापमान में होगी गिरावट
जालंधर में मकर सक्रांति पर वीरवार को आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में मकर सक्रांति पर वीरवार को दिन की शुरुआत सुबह हलकी धूप से हुई। इसके साथ ही शीतलहर चलने से तापमान में निश्चित रूप से गिरावट होगी। 14 जनवरी को लेकर मौसम विभाग द्वारा उक्त संकेत दिए गए हैं। हालांकि संक्रांति वाले दिन दोपहर को कुछ समय के लिए धूप निकलने की संभावना है लेकिन धूप थी कि होने के चलते लोगों को सर्दी से निजात नहीं मिलेगी।

सुबह से कोहरा छाए रहने तथा इसके बाद से आसमान में बादल छाए रहेंगे। बीते सप्ताह कुछ दिन हुई बारिश के बाद तापमान में इजाफा हुआ था। इसके साथ ही लोगों ने राहत की सांस भी ली। वहीं, इस सप्ताह की शुरुआत हुई धुंध तथा कोहरे के साथ हुई है। लोहड़ी पर दिनभर चली शीतलहर तथा ठंड का असर वीरवार को भी रहेगा। इस बारे में मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत शर्मा बताते हैं कि मकर सक्रांति वाले भी आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे। वहीं इसके अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग तथा बच्चों को अतिरिक्त एहतियात बरतना होगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी