Jalandhar Vaccination News: जालंधर में देर रात पहुंची 17 हजार कोविशिल्ड की डोज, आज इन केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

जालंधर जिले के 108 के करीब सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में वैक्सीन की डोज लगेगी। इससे पहले मंगलवार को तीसरे दिन भी सेंटरों पर ताले लगे रहे और लोग मायूस होकर लौटे। सेहत विभाग की टीमों ने 250 के करीब लोगों को कोवेक्सीन की डोज लगाई।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:59 AM (IST)
Jalandhar Vaccination News: जालंधर में देर रात पहुंची 17 हजार कोविशिल्ड की डोज, आज इन केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
बुधवार को जिले के 108 के करीब सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में वैक्सीन की डोज लगेगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। कोविशिल्ड की डोज लगवाने के लिए पिछले तीन दिन से बंद सेंटरों के चक्कर काट रहे लोगों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है। मंगलवार देर रात कोविशिल्ड की 17 हजार पहुंच गई। बुधवार को जिले के 108 के करीब सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में वैक्सीन की डोज लगेगी। इससे पहले, मंगलवार को तीसरे दिन भी सेंटरों पर ताले लगे रहे और लोग मायूस होकर लौटे। सेहत विभाग की टीमों ने 250 के करीब लोगों को कोवेक्सीन की डोज लगाई।

मंगलवार को वैक्सीन लगवाने के लिए सिविल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल में बने सेंटर पर लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा। सेंटर बंद पर वेक्सीन न होने की वजह से बंद की सूचना देख उन्हें बेरंग लौटना पड़ा। विदेश जाने वाले लोगों को भी कोविशिल्ड की सेंटर में वापिस जाना पड रहा है। करतारपुर से आए तरसेम सिंह का कहना है कि उन्हेंने अमेरिका जाना है और दूसरी डोज लगवाने लिए चक्कर लग रहे है। अब निजी अस्पताल से वेक्सीन लगवाने को मजबूर है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि देर रात को 17 हजार डोज कोविशिल्ड की आई हैं। बुधवार को 108 के करीब सरकारी व गैर सेंटरों में वेक्सीन लगाई जाएगी।

-------

यहां लगेगी कोविशिल्ड की डोज

शिवबाड़ी मंदिर मखदुम पुरा।

निरंकारी भवन, डा. अंबेदकर नगर लद्देवाली।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रीत नगर लाडोवाली।

सोशल वेल्फेयर एंड विकास सोसायटी न्यू हरदयाल नगर।

स्वर्ण पार्क नजदीक स्लेमपुर।

सनातन धर्म मंदिर भगत सिंह कालोनी।

जालंधर नार्थ जोन प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन 9 बैंक कालोनी स्लेमपुर मुस्लमाना।

लक्की आयल सेंटर, गुरु गोबिंद सिंह एवीन्यू।

एनआईआरसी एससीएफ-53 अर्बन अस्टेट फेज-1

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन।

दैनिक जागरण प्रैस कार्यालय, फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन।

ब्रांडरथ रोड सामने नाज सिनेमा।

एसडी कालेज नजदीक रेलवे रोड।

स्माइल वेल्फेयर सोसायटी , हरनामदास पुरा।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, बड़ा बाजार, बस्ती दानिशंमंदा।

एचएमवी कालेज।

शास्त्री मार्केट।

देवी सहाय सनातन धर्म स्कूल, नजदीक सोढल रेलवे फाटक।

लीडर वाल्व, इंडस्ट्रीयल एरिया।

प्रोक्सिमा स्टील फोर्जिंग, फोकल प्वाइंट।

सत्संग भवन विक्रमपुरा।

घई नगर न्यू माडल हाउस।

सेठी क्लीनिक आबादपुरा।

मधुवन कालोनी डिस्पेंसरी।

एपीजे कालेज ।

छोटा बाजार शेखा मार्केट।

राधा स्वामी सत्संग घर पठानकोट बाईपास।

राधा स्वामी सत्संग घर मकसूदा।

राधा स्वामी सत्संग घर भईया मंडी चौक।

राधा स्वामी सत्संग घर जेल रोड।

राधा स्वामी सत्संग घर जालंधर छावनी।

राधा स्वामी सत्संग घर चौहका।

राधा स्वामी सत्संग घर सफीपुर।

राधा स्वामी सत्संग घर फोलड़ीवाल।

chat bot
आपका साथी