Weather Update : शहर में धूप खिलने से ठंड से मिली राहत, तापमान में हुआ मामूली इजाफा Jalandhar News

वीरवार को धूप खिलने के बाद 10 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं दोपहर के समय धूप तेज होने के बाद तापमान में और भी इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 01:29 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 01:29 PM (IST)
Weather Update : शहर में धूप खिलने से ठंड से मिली राहत, तापमान में हुआ मामूली इजाफा Jalandhar News
Weather Update : शहर में धूप खिलने से ठंड से मिली राहत, तापमान में हुआ मामूली इजाफा Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। वीरवार को सुबह से खिली धूप के चलते पिछले कई दिनों से ठंड की मार झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली है। दोपहर तक धूप तेज होने से तापमान में भी मामूली इजाफा दर्ज किया गया। पिछले दो दिनों में तड़के से ही धुंध तथा कोहरे के कारण न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर टिका हुआ था।

वीरवार को धूप खिलने के बाद 10 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं दोपहर के समय धूप तेज होने के बाद तापमान में और भी इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। वीरवार को अधिकतम तापमान 23 तथा न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार तक इसी तरह से धूप खिली रहेगी। जिससे निश्चित रूप से तापमान में इजाफा होगा। अगले कुछ दिनाें में माैसम एेसा ही रहने के अासार है। 

वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही थी परेशानी

कई दिनाें से सुबह के समय धुंध छाने के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। धुंध की वजह से वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ाता था। इससे वाहनों की रफ्तार भी गई और सड़क पर विजिबिलिटी कम हाेने से वाहन धीमी गति से चलते रहे। हालांकि वीरवार काे एकाएक धूप खिलने से वाहन चालकाें ने राहत की सांस ली है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी