जालंधर में तैनात IAS बलविंदर धालीवाल का इस्तीफा, कांग्रेस की टिकट पर फगवाड़ा से लड़ेंगे Bye election

धालीवाल पिछले कुछ समय से फगवाड़ा की राजनीति में गुपचुप तरीके से सरर्गम नज़र आर हे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 02:00 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 10:34 AM (IST)
जालंधर में तैनात IAS बलविंदर धालीवाल का इस्तीफा, कांग्रेस की टिकट पर फगवाड़ा से लड़ेंगे Bye election
जालंधर में तैनात IAS बलविंदर धालीवाल का इस्तीफा, कांग्रेस की टिकट पर फगवाड़ा से लड़ेंगे Bye election

फगवाड़ा, जेएनएन। जालंधर में तैनात आईएएस अधिकारी बलिवंदर सिंह धालीवाल ने सोमवार को अपना इस्तीफा पंजाब सरकार को भेज दिया है। धालीवाल को कांग्रेस ने फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। धालीवाल वर्तमान में जालंधर में डायरेक्टर पंजाब लैंड रिकार्ड्स, सेटलमेंट, कंसॉलिडेशन एंड लैंड एक्वीजीशन के रूप में तैनात हैं। इससे पहले वह तरनतारन, फिरोजपुर व मानसा के डीसी भी रह चुके हैं। 1961 में जन्मे बलविंदर सिंह धालीवाल मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले हैं। वह स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर भी रह चुके हैं।

फिलहाल उनके इस्तीफे की मंजूरी की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन धालीवाल के इस्तीफे से फगवाड़ा की राजनीति में भूचाल आ गया है। कारण यह है कि धालीवाल पिछले कुछ समय से फगवाड़ा की राजनीति में गुपचुप तरीके से सरगर्म नजर आ रहे थे। कांग्रेस के सूत्रों का दावा है कि इस बार उपचुनाव में पार्टी की ओर से धालीवाल को प्रत्याशी के तौर पर उतारा जाएगा।

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में फगवाड़ा सीट से भाजपा के सोम प्रकाश ने जीत दर्ज की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में सोम प्रकाश के होशियारपुर का सांसद चुने जाने के बाद फगवाड़ा की सीट खाली हो गई थी। वर्तमान में सोम प्रकाश मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं। फगवाड़ा के साथ-साथ पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा। 24 अक्टूबर को परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी