चार पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पड़ोसी राज्यों से करते थे सप्लाई

दोनों शराब तस्करी के आरोपितों की पहचान दकोहा निवासी चरणजीत सिंह और धालीवाल कादियां (गुरदासपुर) के सतविंदर सिंह के रूप में हुई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 12:46 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 12:46 PM (IST)
चार पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पड़ोसी राज्यों से करते थे सप्लाई
चार पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पड़ोसी राज्यों से करते थे सप्लाई

जालंधर, जेएनएन। थाना कैंट की पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान दकोहा निवासी चरणजीत सिंह और धालीवाल, कादियां (गुरदासपुर) के सतविंदर सिंह के रूप में हुई है। एसएचओ रामपाल ने बताया कि एएसआई गुरदीप चंद ने थमाईया पार्क के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान शक के आधार पर एक कार को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से चार पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह अवैध शराब कहां से लाते थे और किस किसको देते थे।

पूछताछ में हो सकता है नेटवर्क का खुलासा

जांच में सामने आया है पकड़े गए तस्कर काफी समय से शराब तस्करी का काम कर रहे हैं। वे दूसरे राज्यों से आने वाली शराब की सप्लाई भी करते थे। थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में बड़े शराब तस्करी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस धंधे में जुड़े और लोगों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी