अग्रवाल सभा की तरफ से कर्फ्यू पास जारी करवाने वाला प्रधान अविनाश सिंगला गिरफ्तार

कर्फ्यू पास वाट्सएप पर शेयर किए जाने के बाद सारे मामले का खुलासा हुआ था। बात पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर तक पहुंच गई थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 11:06 AM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:19 PM (IST)
अग्रवाल सभा की तरफ से कर्फ्यू पास जारी करवाने वाला प्रधान अविनाश सिंगला गिरफ्तार
अग्रवाल सभा की तरफ से कर्फ्यू पास जारी करवाने वाला प्रधान अविनाश सिंगला गिरफ्तार

जालंधर, जेएनएन। पठानकोट चौक के पास स्थित अग्रवाल सभा के प्रधान अविनाश सिंगला को थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अविनाश सिंगला ने सभा की तरफ से अपने सारे सदस्यों को कर्फ्यू पास जारी करवा दिए थे। कर्फ्यू ड्यूटी राशन और अन्य चीजें सप्लाई करने के नाम पर बनाए गए थे। कर्फ्यू पास वाट्सएप पर शेयर किए जाने के बाद सारे मामले का खुलासा हुआ था। बात पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर तक पहुंच गई थी।  इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

दैनिक जागरण ने अपने शुक्रवार के अंक में इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इस मामले की जांच एडीसीपी सुडरविली को सौंपी थी, जिसके बाद थाना नंबर आठ के प्रभारी सुखजीत सिंह ने अविनाश सिंगला के खिलाफ मामला दर्ज किया था। देर रात को पुलिस ने सिंगला को, गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी सुडरविली ने बताया कि जिनके कार्ड बने हैं उनकी भी जांच की जा रही है। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी