जालंधर में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर गूंजे 'जय रविदास' के जयघोष, शहरभर में हुए समागम

जालंधर में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी श्री गुरु रविदास धाम लिंक कालोनी व श्री गुरु रविदास मंदिर बस्ती दानिशमंदा सहित विभिन्न जगहों पर समागम किए गए। इस दौरान श्री गुरु रविदास जी की वाणी का बखान किया गया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 04:08 PM (IST)
जालंधर में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर गूंजे 'जय रविदास' के जयघोष, शहरभर में हुए समागम
श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर जालंधर में विभिन्न जगहों पर समागम किए गए।

जालंधर, जेएनएन। श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर शहर में विभिन्न जगहों पर समागम किए गए। इस क्रम में श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी, श्री गुरु रविदास धाम लिंक कालोनी व श्री गुरु रविदास मंदिर बस्ती दानिशमंदा सहित विभिन्न जगहों पर समागम किए गए। जिसमें श्री गुरु रविदास जी की वाणी का बखान किया गया।

श्री गुरु रविदास धाम में रागी जत्थे के सदस्यों ने शब्द गायन के माध्यम से श्री गुरु रविदास जी की वाणी का बखान किया। यहां पर श्री गुरु रविदास एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान व पूर्व मेयर सुरिंदर महे ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने जात-पात से ऊपर उठकर धर्म तथा अध्यात्म के पथ पर चलने को प्रेरित किया था। इस मौके पर संस्था की तरफ से रागी जत्थे तथा अतिथियों को सम्मानित किया गया।

इसी तरह श्री गुरु रविदास मंदिर बस्ती दानिश्मंदा में प्रधान तथा पार्षद मदनलाल खिंदर की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया। जिसका आगाज ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके उपरांत मदनलाल खिंदर ने श्री गुरु रविदास जी की महिमा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लंगर भी लगाया गया। इस मौके पर सतपाल पाला व ओम प्रकाश सहित सदस्य मौजूद थे।

--------------

जालंधर में दिखा श्रद्धा का सैलाब

इससे पहले शुक्रवार को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव को लेकर जालंधर के नकोदर रोड स्थित श्री रविदास धाम से निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर व लंगर लगाकर भव्य स्वागत किया गया। करीब दो किलोमीटर तक लोग व गाड़ियों का काफिला शोभयात्र के साथ-साथ दिखा। गुरु रविदास धाम से शुरू हुई शोभयात्र शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई धाम में ही संपन्न हुई।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी