हादसे की वजह बनेगी अनदेखी, पीएपी-रामामंडी के बीच बैठने लगा जालंधर-पानीपत हाईवे

पीएपी से लेकर रामा मंडी चौक तक दोनों तरफ सर्विस लेन पर बारिश का पानी जमा है। ड्रेन खुला पड़ा है और जलभराव के कारण कभी भी हादसा हो सकता है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 05:08 PM (IST)
हादसे की वजह बनेगी अनदेखी, पीएपी-रामामंडी के बीच बैठने लगा जालंधर-पानीपत हाईवे
हादसे की वजह बनेगी अनदेखी, पीएपी-रामामंडी के बीच बैठने लगा जालंधर-पानीपत हाईवे

जालंधर [मनुपाल शर्मा]। पीएपी चौक और रामामंडी के बीच नेशनल हाईवे की बदहाली की अनदेखी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। यहां पीएपी फ्लाईओवर समेत इसके साथ लगती सर्विस लेन भी बैठने लगी है। निजी कंपनी को काम सौं कर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का जालंधर प्रोजेक्ट डायरेक्टर कार्यालय चुप्पी साध कर बैठ गया है। एनएचएआई की तरफ से जिस निजी कंपनी को हाईवे के इस हिस्से के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसने पिछले 10 दिन में मात्र उस हिस्से पर काम शुरू किया है जहां से लोगों का आवागमन होता ही नहीं है

पीएपी से लेकर रामा मंडी चौक तक दोनों तरफ सर्विस लेन पर बारिश का पानी जमा है। ड्रेन खुला पड़ा है और जलभराव के दौरान वाहन चालकों को सचेत करने के लिए कोई चेतावनी बोर्ड तक भी नहीं लगाया गया है। यहां धीमी गति से चल रहा काम किसी भी समय छावनी क्षेत्र के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि बारिश का सारा पानी अब छावनी क्षेत्र की बाउंड्री वॉल पर दबाव डाल रहा है। कई जगह पर बाउंड्री वॉल के नीचे से निकली हुई मिट्टी भी देखी जा सकती है।

छावनी क्षेत्र के ठीक सामने उतर रहा पीएपी फ्लाईओवर इस वजह से खतरनाक हो गया है क्योंकि किनारों से सड़क बैठने लगी है और उसकी रिपेयर तक के लिए भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि हाईवे के इस हिस्से की बदहाली के चलते किसी भी समय हादसा संभव है। वहीं, एनएचएआई का जालंधर प्रोजेक्ट डायरेक्टर कार्यालय अब इस संबंध में की जा रही पूछताछ का कोई जवाब नहीं दे रहा है। दैनिक जागरण की तरफ से कई बार संपर्क किए जाने के बावजूद प्रोजेक्ट डायरेक्टर कार्यालय की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी