Jalandhar Nagar Keertan: श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन शुरू, जिले भर की संगत शामिल

यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए संपन्न होगा। इसमें शामिल जिले भर से आई संगत का विभिन्न संस्थाएं लंगर लगाकर तथा पुष्प वर्षा करके स्वागत कर रही हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 27 Nov 2022 11:53 AM (IST) Updated:Sun, 27 Nov 2022 11:53 AM (IST)
Jalandhar Nagar Keertan: श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन शुरू, जिले भर की संगत शामिल
जालंधर में नगर कीर्तन निकाले जाने के अवसर पर गतका करतब दिखाते हुए युवा।

जासं, जालंधर। श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में महानगर में नगर कीर्तन शुरू हो गया है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में निकाले जा रहे नगर कीर्तन की अगुआई गुरु के पांच प्यारे कर रहे हैं। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए संपन्न होगा। नगर कीर्तन में जिले भर से संगत शामिल हुई है, जिसका विभिन्न संस्थाओं द्वारा लंगर लगाकर तथा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जा रहा है।

रविवार को जालंधर में नगर कीर्तन की अगुआई करते हुए गुरु के पांच प्यारे।

नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन से शुरू होकर, गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन, लवकुश चौक, पुलिस डिविजन नंबर तीन रोड, शास्त्री मार्केट, मास्टर तारा सिंह नगर, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स रोड, लाडोवली रोड, मोहल्ला गोबिंदगढ़, एसडी कालेज रोड व अलास्का चौक सहित विभिन्न इलाकों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा।

chat bot
आपका साथी