NIT जालंधर में एक्सपर्ट्स से रूबरू हुई फैकल्टी, पांच दिन तक चलेगा आनलाइन प्रोग्राम

मंगलवार को जालंधर के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एनआईटी) में पांच दिवसीय आनलाइन फैकल्टी डवेलपमेंट प्रोग्राम शुरू हो गया। पहले दिन इसमें देश से करीब 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शुभारंभ एनआईटी के डायरेक्टर डा. एलके अवस्थी ने किया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 03:32 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 03:32 PM (IST)
NIT जालंधर में एक्सपर्ट्स से रूबरू हुई फैकल्टी, पांच दिन तक चलेगा आनलाइन प्रोग्राम
जालंधर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी। (फाइल फोटो)

जालंधर, जेएनएन। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एनआईटी) में पांच दिवसीय आनलाइन फैकल्टी डवेलपमेंट प्रोग्राम मंगलवार को शुरू हो गया। इसका शुभारंभ डायरेक्टर डा. एलके अवस्थी ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रो. आरके गर्ग, प्रो. अनीश सचदेवा, डा. एसके मिश्रा, डा. राजीव त्रेहन और डा. दिलबाग पांचाल ने अपने विचार शेयर किए। इसमें देश से करीब 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 प्रो. अवस्थी ने देश भर से इस सेशन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों का क्रम बढ़ना चाहिए ताकि आने वाले समय में और अधिक सहयोगात्मक शोध कार्य किए जा सके। इसी उद्देश्य को मुख्य रखते हुए इस तरह के फैकल्टी डवेलपमेंट प्रोग्रामों का सिलसिला जारी है। ये कोरोना संकट काल में भी निरंतर चलते रहे। इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि सभी को एक्सपर्ट्स से रूबरू होकर नए विचारों को सांझा करने का मौका मिलता है। एक्सपर्ट्स के तजुर्बे भी बहुत उपयोगी साबित होते हैं। डॉ. रवि प्रताप सिंह ने देश के विभिन्न प्रसिद्ध संस्थानों के विशेषज्ञों के बारे में जानकारी दी।

पांच दिवसीय आयोजन में आईआईटी-कानपुर के पूर्व प्रोफेसर वीके जैन, आईआईटी-रुड़की के प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. एमएम पांडे, प्रो. मानस दास, प्रो. आरएस वालिया, डा. अनूप मलिक, डा. तरलोचन सिंह, आईआईटी-तिरुपति के प्रो. एम रवि शंकर, आईआईटी गुवाहटी के प्रो. साजन कपिल, आईआईटी पटना के डा. अभिषेक सिंह विभिन्न सत्रों में अपने विचार रखेंगे।

chat bot
आपका साथी