जालंधर में सेहत विभाग ने दो डाक्टर व एक सीनियर सहायक को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप व अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार करने के मामले में जालंधर सेहत विभाग ने सीनियर मेडिकल अफसर मेडिकल अफसर व सीनियर सहायक को सस्पेंड कर दिया। तीनों सस्पेंड मुलाजिम सिविल सर्जन आफिस फाजिल्का रिपोर्ट करेंगे

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:27 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:27 AM (IST)
जालंधर में सेहत विभाग ने दो डाक्टर व एक सीनियर सहायक को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
जालंधर सेहत विभाग ने सीनियर मेडिकल अफसर, मेडिकल अफसर व सीनियर सहायक को सस्पेंड कर दिया।

जालंधर, जेएनएन। सेहत विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप व अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार करने के मामले में सीनियर मेडिकल अफसर, मेडिकल अफसर व सीनियर सहायक को सस्पेंड कर दिया। सेहत विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल ने आदेश जारी कर यह कार्रवाई सब डिविजनल अस्पताल फिल्लौर में तैनात रह चुके एसएमओ डा. जतिंदर सिंह (अब ईएसआई अस्पताल होशियारपुर), मेडिकल अफसर डा. महेश कुमार व सीनियर सहायक अमरजीत सिंह (अब पीएचसी सुज्जो नवांशहर) को सस्पेंड पर की।

सस्पेंड करने के बाद उनका हैडक्वार्टर सिविल सर्जन आफिस फाजिल्का बनाया गया। तीनों सस्पेंड मुलाजिम वहां रिपोर्ट करेंगे और समय-समय पर जारी आदेशों की पालना करेंगे। सब डिविजनल अस्पताल फिल्लौर के अनुसार एसएमओ डा. जतिंदर सिंह व मेडिकल अफसर महेश कुमार एक दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाते थे।

मामला लंबे समय तक तत्कालीन सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला के पास रहा। समाधान करने के लिए लंबे समय तक प्रयास चले लेकिन डाक्टरों में आपसी झगड़ा नहीं थमा। नतीजतन, वहां स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने लगी। पिछले साल सब डिविजनल अस्पताल फिल्लौर में सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू विशेष दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने मामला उनके संज्ञान में लाया। सेहत मंत्री के दौरे के दौरान भी दोनों पक्ष आमने सामने हो गए थे तब सेहत सेहत मंत्री ने इनके तबादले कर जांच के आदेश जारी किए थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी